Free Solar Yojana : सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल से पाएं छुटकारा, जानिए दे रही सरकार सब्सिडी.

  facebook        

Solar Energy News : सरकार देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. इसी के मद्देनजर वो लोगों को घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी दे रही है. इस स्कीम का लाभ कोई नागरिक उठा सकता है.

Free Solar Yojana : बिजली का भारी-भरकम बिल भरकर अगर आप भी परेशान हो चुके हैं तो अब आपको इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। दरअसल, घर की छत पर सोलर पैनल लगवा लेने के बाद से आपके घर की बिजली पूरी तरह से फ्री हो सकती है। बताते चलें कि सरकार देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। इसी के मद्देनजर वो लोगों को घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी दे रही है। सरकार की इस स्कीम का लाभ कोई नागरिक उठा सकता है।

 

क्या है सोलर रूफटॉप योजना ( Solar Rooftop Yojana ) :

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना भारत सरकार के नलवीन एवं नवीनीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से कार्यालय, कारखानों आदि की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत देश का कोई व्यक्ति अपनी छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवा सकते है। इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।

क्या है सोलर पैनल लगाने के फायदे?

गर्मियों के दिन में आमतौर पर बिजली बिल अधिक आने लगते हैं, क्योंकि घरों में एसी और पंखे का इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है। इसके साथ ही गर्मियों में अक्सर लोड शेडिंग की समस्या बढ़ जाती है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप अपने घर की छत पर सोलन पैनल लगवाकर महंगी बिजली और लोड शेडिंग दोनों समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। राहत देने वाली बात यह है कि सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए पैसे भी दे रही है।

यह भी पढ़े :  Medicinal Crops : नए साल में शुरू करें इन 5 औषधीय फसलों की खेती ! होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे?

सोलर रूफटॉप लगाने के लिए कितने स्थान की आवश्यकता होगी :

एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ती है। सोलर पैनल का लाभ 25 सालों तक उठाया जा सकता है। इसकी पूर्ण लागत का भुगतान 5-6 सालों में पूरा हो जाता है जिसके बाद 19-20 सालों तक इसका मुफ्त लाभ उठाया जा सकता है।


20 साल तक फ्री मिलेगी बिजली :

आपके द्वारा सोलर पैनल लगवाने में जो खर्चा आएगा उसकी पूरी लागत आप 5 साल में ही वसूल कर लेंगे। इसके बाद जो बिजली मिलेगी उस पर आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। इस तरह आगे 20 सालों तक आपको मुफ्त बिजली मिलेगी। इतना ही नहीं यदि आप अपने सोलर पैनल की सहायता से उपभोग की बिजली के अलावा और अधिक बिजली उत्पादन करते हैं तो उस अतिरिक्त बिजली को ग्रिड को बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं।

बिजली के भारी भरकम बिल से मिलेगी राहत :

सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको हर बार भारी भरकम बिजली का बिल नहीं देना होगा। सौर पेनल की सहायता से आपको मुफ्त में बिजली मिलेगी जिसका कोई बिल नहीं आएगा। हालांकि इसको एक बार लगवाने में जरूर ज्यादा खर्चा आता है पर इसके बाद आप कई सालों तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि ये सोलर पैनल से जो बिजली मिलेगी वे मुफ्त होगी। इससे बिजली का बिल में करीब 30 से 50 प्रतिशत बचत होगी। वहीं आवश्यकता पड़ने पर आप विद्युत निगम की बिजली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बिजली बिल का खर्चा कम होगा।

यह भी पढ़े :  PM Kisan13th Installment : खुशखबरी ! पीएम किसान की 13वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा सम्मान निधि का पैसा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: