Ration shop will be hi-tech : राशन की दुकानों की निगरानी बढ़ाने के लिए संसद की स्थायी समिति ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की सिफारिश की है. इसके साथ ही समिति ने हेल्पलाइन नंबर को भी पहले से बेहतर करने के लिए कहा है.
Ration Shops hitech : अगर आप भी राशन की दुकान से सरकारी सस्ते गल्ले का राशन लेते हैं तो यह खबर आपके काम की है. सरकार की तरफ से राशन की दुकानों का सिस्टम पूरी तरह बदलने पर विचार किया जा रहा है. अब राशन की दुकानों की निगरानी सीसीटीवी से करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था को भी पहले से बेहतर होने की उम्मीद है. संसद की एक समिति ने इस बारे में सिफारिश की है.
औचक निरीक्षण की व्यवस्था की सिफारिश :
दरअसल, संसद की एक स्थायी समिति ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थियों की शिकायतों के समाधान के लिये ‘हेल्पलाइन नंबर’ सिस्टम को बेहतर करने और राशन की दुकानों से सामानों के वितरण व कालाबाजारी पर नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाने की सिफारिश की है. खाद्य और उपभोक्ता मामलों व जन वितरण पर संसद की स्थायी समिति ने यह भी सिफारिश की है कि सरकार को सस्ते गल्ले की दुकानों पर नजर रखने के लिये स्वतंत्र रूप से औचक निरीक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए.
शिकायत एजेंसी तक नहीं पहुंचा पाते लाभार्थी :
समिति ने 19 जुलाई को संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘एफसीआई (FCI) के गोदामों में अनाज भंडार के संयुक्त निरीक्षण और खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ की मौजूदगी के बावजूद लाभार्थियों की तरफ से अनाज की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिली हैं.’ रिपोर्ट के अनुसार, यह कुछ बिचौलियों की करतूत हो सकती है. ऐसे लोग अच्छी गुणवत्ता वाले खाद्यान्नों को राशन की दुकानों की जगह ‘दूसरी जगह’ पहुंचाते हैं और गरीबों को निम्न गुणवत्ता का सामान मिलता है. इसमें कहा गया है कि कभी-कभी लाभार्थी अपनी शिकायतें संबंधित एजेंसियों तक नहीं पहुंचा पाते.
संबंधित अधिकारी कई बार कॉल नहीं उठाते :
समिति ने कहा कि विभिन्न राज्यों में टेलीफोन नंबर 1967 और 1800 के जरिये 24 घंटे काम करने वाली शिकायत निवारण व्यवस्था है. लेकिन यह लाभार्थियों की रोजाना की समस्याओं के समधान में मददगार नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ‘..हर कोई जानता है कि ये टोल फ्री नंबर लाभार्थियों की जरूरतों के अनुसार कारगर नहीं हैं और ज्यादतार समय संबंधित अधिकारी कॉल उठाते ही नहीं.’
समिति ने कहा कि इन ‘हेल्पलाइन नंबर’ के उचित तरीके से काम करने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सार्वजनिक जवाबदेही बढ़ेगी. राज्य सरकारों को इस हेल्पलाइन नंबर को सुदृढ़ करना चाहिए और राशन दुकानों पर नजर रखने को सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए. रिपोर्ट में गुणवत्ता मुद्दे के समाधान और नियंत्रण के लिये व्यापक स्तर पर गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ स्थापित करने की भी सिफारिश की गई है.