Free Ration Yojana : लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों की नौकरियां चली गई थीं और लोग बेरोजगार हो गए थे. इसे देखते हुए सरकार की तरफ से गरीबों के लिए फ्री राशन की सुविधा शुरू की गई थी. सरकार की यह सुविधा आज तक जारी है.
Ration Card : साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण लगी लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों की नौकरियां चली गई थीं और लोग बेरोजगार हो गए थे. इसे देखते हुए सरकार की तरफ से गरीबों के लिए फ्री राशन की सुविधा शुरू की गई थी. सरकार की यह सुविधा आज तक जारी है. लाखों लोग आज भी बेरोजगार हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए ही सरकार ने यह यह योजना सितंबर 2022 तक जारी रखने निर्णय लिया है.
30 जून तक कराए आधार से लिंक :
अब सरकार ने सरकारी राशन की सुविधा लेने वालों को राशन कार्ड और आधार को लिंक कराने का नियम बनाया है. पहले इसके लिए 31 मार्च 2022 की अंतिम तिथि थी. लेकिन पिछले दिनों इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया. यदि आपने आधार और राशन कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से करा लीजिए. इन दोनों को लिंक नहीं कराने पर आपकी फ्री राशन की सुविधा सरकार की तरफ से बंद कर दी जाएगी.
सरकार लागू करेगी यह योजना :
लाखों परिवार किसी कारणवश आधार से राशन कार्ड लिंक नहीं करा पाये हैं. अगर आपने भी दोनों चीजें लिंक नहीं करायीं तो जल्द प्रोसेस पूरा कर लीजिए. इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से लिंक करा सकते हैं. दरअसल, सरकार ‘वन कार्ड, वन नेशन’ (One Card, One Nation) योजना के लिए इसे लागू करना जरूरी है.
बंद हो जाएगा फ्री राशन मिलना :
‘वन कार्ड, वन नेशन’ योजना के तहत आप किसी भी राज्य के किसी भी जिले में राशन लेने के लिए अधिकृत हैं. आने वाले समय में पूरे सिस्टम में और पारदर्शिता आने की उम्मीद है. राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराने पर आने वाले समय में दिक्कत होने की संभावना है. आइए जानते हैं आधार और राशन कार्ड को एक-दूसरे से कैसे लिंक करें?
आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑफलाइन कैसे लिंक करें?
आपके राशन कार्ड को नज़दीकी PDS दुकान या राशन की दुकान पर जाकर आधार के साथ लिंक किया जा सकता है. राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Link Ration Card to Aadhaar Card) करने से आपको विभिन्न लाभ होंगें जैसे कि आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड की खोज आसान होगी, आप आधार कार्ड नंबर के साथ राशन कार्ड की स्थिति की जांच कर पाएंगे, आदि.
आधार और राशन कार्ड को ऑफलाइन लिंक करने का तरीका निम्नलिखित है:
स्टेप 1: निकटतम PDS केंद्र या राशन की दुकान पर जाएं.
स्टेप 2: अपने सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी के साथ अपने राशन कार्ड की फोटोकॉपी ले जाएं. इसके अलावा, परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखें.
स्टेप 3: यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो आपको अपने बैंक पासबुक की एक कॉपी भी जमा करनी चाहिए.
स्टेप 4: अपने आधार की एक प्रति के साथ PDS दुकान पर इन सभी दस्तावेजों को जमा करें.
स्टेप 5: राशन की दुकान पर उपलब्ध प्रतिनिधि आपसे पहली बार आधार प्रमाणीकरण के लिए फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण मांग सकता है.
दस्तावेज जमा करने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS सूचना भेजी जाएगी. जब दोनों दस्तावेज़ सफलतापूर्वक लिंक हो जाएंगे तो आपको एक और SMS सूचना प्राप्त होगी.
आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
कई राज्य राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का ऑनलाइन (Link Ration Card to Aadhaar Card Online) विकल्प प्रदान करते हैं और उसका तरीका निम्नानुसार हैं:
स्टेप 1: अपने राज्य के PDS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें.
स्टेप 3: अपना आधार नंबर डालें.
स्टेप 4: अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आगे बढ़ने के लिए जारी रखें / सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
स्टेप 7: राशन कार्ड आधार लिंक के लिए अपना अनुरोध प्रस्तुत करने के लिए प्राप्त OTP दर्ज करें.
राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :
इन दस्तावेज़ो की लिस्ट नीचे दी गई है:
- वेरिफिकेशन के लिए ऑरिजनल राशन कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी.
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी.
- परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो.
- अगर आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से नहीं लिंक है तो बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटोकॉपी.
राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के लाभ :
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के कई फायदे हैं:
- ये उन नकली राशन कार्ड को ख़त्म कर देगा जिनके आधार पर अयोग्य लोग उस सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं जिसे गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाले परिवारों को मिलना चाहिए.
- अगर राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक (Link Ration Card to Aadhaar Card) हो जाता है तो परिवार नकली दस्तावेजों के आधार पर एक से ज़्यादा राशन कार्ड नहीं बनवा पाएंगें.
- आधार को राशन कार्ड से लिंक करने के बाद धोखाधड़ी गतिविधियों को रोका जा सकता है.
- बायोमेट्रिक से राशन बाटने वाली पीडीएस दुकानों को वास्तविक लाभार्थियों की पहचान करने और लाभों को मैनेज करने में मदद मिलेगी.
- पीडीएस राशन की चोरी को रोका जा सकता है.
- आधार कार्ड राशन बाटने वाली इस प्रणाली में एक जवाबदेही लेकर आता है, इस प्रकार भ्रष्ट बिचौलियों को पहचानने और समाप्त करने में मदद मिलेगी और सिस्टम को बहतर बनाया जा सकेगा.