Loan for business : गरीबों के लिए है सरकार की बड़ी योजना ! जीरो बैलेंस पर मिलेंगे 50 हजार रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन

  facebook        

PM Svanidhi Yojana : अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं और पैसों की जुगाड़ नहीं हो पा रही है तो आप सरकार की इस योजना के तहत 50 हजार रुपये का लोन (Loan for business) ले सकते हैं. जी हां, इसके लिए बैंक आपसे कोई गारंटी भी नहीं मांगेगा. आप इस तरह से आवेदन कर सकते हैं.

 

Gaurantee free loan : अब बिना पैसों के व्‍यापार करना भी मुश्किल नहीं रहा है. वो दिन हवा हो चुके हैं जब लोगों को बिजनेस करने के लिए मोटी रकम इकठ्ठी करनी पड़ती थी. जी हां, अगर आपके पास कोई आइडिया है और आप मेहनत करना चाहते हैं तो सरकार आपको 50 हजार रुपये तक का कर्ज देने के लिए तैयार है. इस योजना के तहत देश के गरीब तबके का ध्‍यान रखा जा रहा है. कई लोगों को मार्केट से महंगा कर्ज लेना पड़ता है. जिसका ब्‍याज बहुत ही महंगा होता है. ऐसे में आप इस योजना के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.    

दरअसल देश में स्वरोजगार और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. इन योजनाओं के जरिए सरकार देश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. कोरोना महामारी के बाद स्थिति भले ही सामान्य हुई है. हालांकि, देश में आज भी कई लोग बेरोजगार हैं. अक्सर कई लोग पैसे कमाने के लिए नए व्यवसाय को शुरू करने की इच्छा रखते हैं. गौरतलब बात है कि ये लोग संसाधनों के अभाव में अपने नए बिजनेस की शुरुआत नहीं कर पाते हैं.

अगर आप भी नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों के अभाव में इसको शुरू नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –

यह भी पढ़े :  CM Nitish on Adani Issue : गौतम अडाणी मामले में नीतीश का बड़ा बयान, बोले- 'कार्रवाई का इंतजार'

स्वनिधि योजना का उद्देश्य :


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य कुटीर उद्योग से संबंधित रेहड़ी, पटरी वाले लोगों को व्यापार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार व्यापार शुरू करने के लिए बिना ब्याज दर के 50 हजार रुपये लोन के रूप में दे रही है.  इस योजना की खास बात यह है कि लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं होगी. इस स्कीम का लाभ व्यक्ति दिसंबर 2024 तक उठा सकता है.

लोन के आवेदन को अप्रूव करने के बाद लोन की राशि को सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं. ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए.

कौन ले सकता है स्वनिधि योजना का लाभ ?

इस स्कीम का लाभ रेहड़ी पटरी पर काम करने वाले लोग ही उठा सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत लोन के पैसे तीन बार में भेजे जाते हैं. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का होना जरूरी है.

ऐसे मिलेंगे  50 हजार रुपये  :

  • अगर आपके पास पैसों की कमी है और आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको महंगे ब्‍याज पर लोगों से कर्ज लेने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि सरकार अब गरीबों को 50 हजार रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के मुहैया करा रही है. इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है. जी हां, अब आप इस योजना के तहत 50 हजार रुपये का लोन ले सकते हैं.
  • इस योजना के तहत आपको सबसे पहले 10 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा. जब आप इस कर्ज को चुकता कर देंगे तो फिर आप 20 हजार रुपये के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे.
  • बैंक आपको 20 हजार रुपये का लोन दे देगी. जब आप इस 20 हजार रुपये के कर्ज को जमा कर देंगे तो आप 50 हजार रुपये का लोन लेने के पात्र हो जाएंगे.
  • इसके बाद तीसरी स्‍टेप में बैंक आपको 50 हजार रुपये का कर्ज दे देगी. इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्‍तावेज होना चाहिए.
यह भी पढ़े :  RBI ने जारी की नई गाइडलाइन, आपके पास भी हैं 500 के नोट तो जानिए RBI का नया नियम.

इन बातों का रखें ध्‍यान :

  • इस योजना के तहत आप लोन लेना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
  • इस योजना के तहत आपको पहले 10 हजार फिर 20 हजार का लोन लेना होगा. उसके बाद ही 50 हजार रुपये का कर्ज आपको दिया जाएगा.

बिना गारंटी के मिलेगा लोन :

इस योजना के तहत बिजनेस करने वाले लोगों को एक साल के लिए 10 हजार रुपये का कर्ज दिया जाता है. इसमें बैंक आपसे कोई गारंटी जमा नहीं कराती है. इस कर्ज में आपको मंथली EMI जमा करनी पड़ती है.

 

क्या हैं पीएम स्वनिधि योजना की नियम व शर्तें :

  • आवेदक का भारत का मूलनिवासी होना आवश्यक है.
  • रेहड़ी पटरी वाले इस योजना के लिए पात्र होंगे.
  • कोरोना महामारी के कारण जिनका व्यापार प्रभावित हुआ है वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • सड़क किनारे स्टेशनरी की दुकान लगाने वाले व छोटे कारिगर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नही होगी.
  • लाभार्थी कर्ज एक साथ व किश्त के रूप में जमा कर सकता है.

 

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन :

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर जाकर Apply Loan 10k/Apply Loan 20k/Apply Loan 50k पर क्लिक करें.
  • यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर, आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी जाएगा.
  • ओटीपी वेरिफाइड होने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा.
  • इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
  • इसके बाद फॉर्म पूरा भरें, सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
  • केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित स्वनिधि केंद्रों पर जाकर फॉर्म समेत सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करवाएं.
  • वेरिफिकेशन के बाद स्वनिधि योजना के तहत कर्ज की राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी.
  • ध्यान रहे इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है.
  • ऐसे में किसी के बहकावे में आकर धोखाधड़ी का शिकार न बनें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: