PM Kisan Yojana : क्या आपके खाते में नहीं आया पीएम क‍िसान का पैसा? जानिए क्या है इसकी वजह, करना होगा ये काम.

  facebook        

PM Kisan Yojana 13th Instalment : होली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने क‍िसानों को बड़ी सौगत दी है. मोदी सरकार की तरफ से देश के 8 करोड़ क‍िसानों के खाते में पीएम क‍िसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के 16 हजार करोड़ रुपये जारी कर द‍िये गए हैं. इस बार सरकार की तरफ से करीब 8 करोड़ क‍िसानों को 13वीं क‍िस्‍त का लाभ द‍िया गया है. सरकार ने डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जर‍िये इस राश‍ि को लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर क‍िया है.

पैसा नहीं आने के तीन कारण :

यद‍ि आपके खाते में पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि का पैसा नहीं आया है तो आपको इसके बारे में पूरी तरह जानकारी होनी चाह‍िए. पैसा नहीं आने के तीन प्रमुख कारण हो सकते हैं, इसमें पहला यह क‍ि क‍िसानों को सरकार की तरफ से लगातार ई-केवाईसी कराने के ल‍िए बोला जा रहा था. लेक‍िन यद‍ि आपने इसके बावजूद भी ई-केवाईसी नहीं कराया है तो लिस्‍ट से आपका नाम हटा द‍िया गया होगा. दूसरा कारण यह हो सकता है क‍ि भूलेखों के सत्‍यापन में जमीन का र‍िकॉर्ड गलत म‍िलने पर आपके खाते में पैसा नहीं भेजा गया हो.

ल‍िस्‍ट में चेक कर लें अपना नाम :


इसका तीसरा और आख‍िरी कारण यह हो सकता है क‍ि आपने आवेदन के समय आधार नंबर या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी गलत दी हो. दोनों का म‍िलान नहीं होने पर भी आपके खाते में डीबीटी के जर‍िये पैसा नहीं आया होगा. यद‍ि आपको क‍िसी भी तरह की शंका है तो आप पीएम क‍िसान की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर द‍िए गए फॉर्मर कॉर्नर पर क्‍ल‍िक करें और ल‍िस्‍ट में अपना नाम चेक कर लें.

  • प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • farmer corner पर क्लिक करें.
  • नया पेज ओपन होगा.
  • यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्‍ट करें.
  • एक फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें.
  • सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.
यह भी पढ़े :  Sukanya Samriddhi Yojana: आपके घर भी है बेटी तो पीएनबी देगा पूरे 15 लाख रुपये, पढ़ाई या शादी कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल

 

किसानों को करना होगा ये काम :

जिन किसानों के खाते में पीएम-किसान (PM-KISAN) सम्मान निधि की 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो उन्होंने बस अपना e-KYC कराना होगा. अगर उन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत खुद को रजिस्टर करा रखा है और 13वीं किस्त आने से पहले ई-केवाईसी नहीं की है तो बस इतना काम करके ही 13वीं किस्त (13th Installment) का फायदा उठाया जा सकता है.

ऐसे ठीक करें आधार नंबर :

अगर आपका आधार नंबर या नाम गलत है तो इसे ठीक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां जाकर फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. इसके बाद आधार एडिट पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर और कैप्‍चा भरकर आप अपने संबंधित जानकारी देख सकते हैं. अगर कोई जानकारी गलत है तो उसे ठीक भी कर सकते हैं.

बैंक अकाउंट डिटेल करवाएं सही :

आप ऑनलाइन बैंक डिटेल ठीक नहीं कर सकते. अगर आपके बैंक विवरण में कोई गलती है तो इसे ठीक कराने के लिए आपको कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा. वहां जाकर आप इसे ठीक करवा सकते हैं.

किसान कैसे करें e-KYC?

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • फार्मर्स कॉर्नर में e-KYC पर क्लिक करें
  • नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार नंबर डालें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
  • OTP डालकर सब्मिट करें, यहां e-KYC पूरा हो जाएगा

CSC पर भी हो जाएगा काम :

अगर आप ऑनलाइन मोड में e-KYC नहीं कराना चाहते तो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ये काम आसानी से करा सकते हैं. अपने आसपास मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए e-KYC करा सकते हैं. हालांकि वहां इसके लिए कुछ पैसे भी लग सकते हैं.

यह भी पढ़े :  Bihar BEd Admission 2023 : बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, जानिए पूरा डिटेल्स.

एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री के हेल्पलाइन नंबर्स (Agriculture ministry helpline numbers) :

यद‍ि आपको क‍िसी भी तरह का संशय है तो ऑफ‍िश‍ियल ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in के माध्‍यम से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम क‍िसान योजना की हेल्‍पलाइन 155261 या टोल फ्री नंबर 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. आपको बता दें सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी येाजना के तहत सालाना 6000 रुपये पात्र क‍िसानों को द‍िये जाते हैं.

  • देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है.
  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: