PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment : पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त इसी महीने आ सकती है. आपको बता दें कि यह राशि सीधा पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर की जाती है. वहीं, पिछले साल भी मई में ही यह किस्त जारी की गई थी. 2021 के मई में तारीख 15 थी.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : भारत के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खबर है. वे पात्र किसान, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं, उनके बैंक खाते में 11वीं किस्त आने वाली है. जल्द ही किसान भाइयों और बहनों का 2000 रुपये की किस्त आने का यह इंतजार खत्म होने वाला है. जानकारी के लिए बता दें, पीएम किसान योजना की 10 किस्तें लाभार्थियों के बैंक अकाउंट्स में भेजी जा चुकी हैं.
किसानों को मिलते हैं सालाना 6 हजार रुपये :
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक मदद की करें, तो इसमें किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे 2-2 हजार रुपये की तीन किश्तों में दिए जाते हैं. इनकी मदद से किसान अपनी खेती के लिए सामान खरीदता है. अब तक किसानों को इसकी 10 किस्त मिल चुकी हैं और सबको अब 11वीं किस्त का इंतजार है.
मई में ही किस्त आने की खबरें :
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त इसी महीने आ सकती है. आपको बता दें कि यह राशि सीधा पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर की जाती है. वहीं, पिछले साल भी मई में ही यह किस्त जारी की गई थी. 2021 के मई में तारीख 15 थी.
इस टाइम ब्रैकेट में आते हैं पैसे :
आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के खाते में हर चार महीने पर एक बार यह किस्त आती है.
पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजी जाती है.
31 मई से पहले जरूर करवा लें ई-केवाईसी :
बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त पाने के लिए पात्रा किसानों का ई-केवाईसी कराना जरूरी है. अगर यह ई-केवाईसी नहीं करवाई गई तो पैसे खाते मं नहीं आएंगे. ऐसे में किसानों की मदद के लिए सरकार ने ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अगर आपको 11वीं किस्त के पैसे चाहिए, तो इससे पहले आपको ई-केवाईसी जरूर करवा लेनी है. अगर आप ये नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप 11वीं किस्त के पैसों से वंचित रह सकते हैं. मौजूदा समय में इसकी आखिरी तारीख 31 मई 2022 रखी गई है. इसलिए इस तारीख से पहले ई-केवाईसी जरूर करवा लें, ताकि आपको इस योजना का लाभ मिल सके.
आप घर बैठे करा सकते है अपना ई-केवाईसी :
आपको बता दें कि पहले किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी सेवा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह सुविधा फिर से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है और आप घर बैठे अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. ई-केवाईसी करने की आखिरी तारीख 31 मई 2022 है.
कैसे कराएं ई-केवाईसी:
- ई-केवाईसी पूरा करने के लिए कदम पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर ‘किसान कॉर्नर’ पर क्लिक करें और फिर ‘ई-केवाईसी’ विकल्प चुनें.
- एक नया पेज दिखाई देगा, आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी और फिर सर्च टैब पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा.
- ओटीपी दर्ज करें और ‘ओटीपी सबमिट करें’ पर क्लिक करें. आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा.
मदद के लिए इन नंबर्स पर कर सकते हैं संपर्क :
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in