PM Kisan13th installment : पीएम किसान की13वीं किस्त का डेट हो गया कंफर्म, किसानों के खाते में इस दिन आएंगे पैसे.

  facebook        

PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment : पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के करोड़ों लाभार्थियों का 13वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सरकार ने 13 वीं किस्त रिलीज करने की तारीख का ऐलान कर दिया है, सरकार की तरफ से यह जल्द जारी हो सकता है.

 

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करीबन 12 करोड़ किसानों के खाते में अगले सप्ताह पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जी हां..सरकार ने 13 वीं किस्त रिलीज करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि की नई किस्त (13वीं किस्त) जारी करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी अगले सप्ताह मिशन कर्नाटक के तहत शिवमोगा का दौरा करेंगे और वहां पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।

किसानों का होली होगा खास :

जानकारी के मुताबिक इस महीने सोमवार 27 फरवरी को बी एस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री हाई टेक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे। आपको बता दें कि प्रधान मंत्री ने अक्टूबर 2022 में दिल्ली से किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की थी। अब तक लाभार्थी किसानों के 14 करोड़ खातों में 2.70 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़े :  PM Kisan 13th Installment : पीएम किसान का पैसा खाते में आया है या नहीं? इन आसान तरीकों से करें चेक.

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम :

1. सबसे पहले PM KISAN की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
2. इसके बाद स्क्रीन पर भारत के मैप के साथ “डैशबोर्ड” दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपने संबंधित राज्य, जिला और गांव का चयन करें।


सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है ये :

इस योजना के लोकर पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।’

जानिए क्या है पीएम किसान योजना ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा गरीब किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की आय सहायता प्रदान करती है। इसके तहत किसानों को साल में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये दी जाती है। इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी, जब पहली किस्त का भुगतान किया गया था। इस योजना के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, सरकार तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर करती है। PM-KISAN के पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किए जाते हैं।

13वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी है जरूरी :

आपको बात दें इस योजना के नियमों बदलाव करते हुए सरकार ने उलाभार्थियों खातों का Know-your-Customer (KYC) से ना जुड़ा होना अनिवार्य कर दिया है। जिन लोगों का केवाईसी नहीं हुआ था उनके खाते में 12वीं किस्त का पैसा नहीं आया है। यदि आपने भी अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द करवा लें, वरना आपके खाते में 13वीं किस्त का भी पैसा नहीं आएगा।

यह भी पढ़े :  LPG Cylinder Price : 500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सालभर में 12 सिलेंडर देगी सरकार.

ऐसे कराएं E-KYC :

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के दाईं ओर ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  • बस, ऐसे ही ई-केवाईसी किया जाता है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: