Old Age Pension Scheme: राज्य सरकार की अपनी निधि से संचालित मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने वाले बुजुगोर्ं की संख्या बिहार में 29,23,309 तक पहुंच गई है। समाज कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित इस योजना के लाभार्थियों की सूची पर अगर नजर दौड़ाएं तो अकेले पटना जिले में 1,27,931 वृद्ध इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
वहीं इस योजना का लाभ लेने वाले पांच शीर्ष जिलों पर गौर करें तो उसमें सभी उत्तर बिहार के जिले हैं। सबसे अधिक 1,48,366 वृद्ध पूवीर् चंपारण में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं।
नौ जिले ऐसे हैं, जहां एक लाख से अधिक वृद्धों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। इनमें सारण, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पटना, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गया व दरभंगा जिला शामिल है।
ऐसे जिले जहां 50 हजार से कम वृद्ध ले रहे योजना का लाभ: Old Age Pension Scheme
ऐसे जिलों की संख्या काफी है जहां 50 हजार से कम संख्या में वृद्धों द्वारा पेंशन योजना का लाभ लिया जा रहा। इनमें अरवल, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा व शिवहर हैं।
सबसे कम संख्या शिवहर में, दूसरे नंबर पर शेखपुरा: Old Age Pension Scheme
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने वालों की सबसे कम संख्या शिवहर जिले में है। वहां केवल 17,459 लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा। कम संख्या वाली सूची में शेखपुरा जिला दूसरे नंबर पर है। वहां वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 19123 है। तीसरे नंबर पर अरवल जिले में केवल 20157 वृद्धों द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा। चौथे नंबर पर 26,161 की संख्या के साथ किशनगंज जिला है। कम लाभार्थियों की संख्या वाले पांच जिलों में लखीसराय जिला पांचवे नंबर पर है जहां 30,342 वृद्ध मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ ले रहे।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: Old Age Pension Scheme
वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत किसी तरह का पेंशन नहीं पाने वाले 60 साल से ऊपर के वृद्ध को प्रतिमाह 400 रुपए तथा 80 साल के ऊपर के वृद्ध को 500 रुपए प्रतिमाह का पेंशन दिया जाता है।
उत्तर बिहार में पेंशन योजना का लाभ लेने वालों के आंकड़े: Old Age Pension Scheme
- मधुबनी-1,37,674
- पश्चिम चंपारण-1,22,211
- दरभंगा-1,14,521
- मुजफ्फरपुर-1,20,432
- समस्तीपुर-1,13,528