Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन ( LPG Cylinder) उपलब्ध कराती है. जो लोग BPL से जुड़े हैं, उन्हें एक अप्रैल के बाद से साल में 12 घरेलू सिलेंडर जिसकी कीमत 1,040 है वह हम 500 रुपये में दिया जाएगा.
PM Ujjwala Yojana : राजस्थान के बाद अब गोवा में भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने की बात कही जा रही है. पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बीपीएल कार्ड धारकों को 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Cylinder ) मुहैया कराने की बात कही थी. 500 रुपये का गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को दिये जाने की बात कही गई.
राहुल गांधी की तरफ से लिखे गए पत्र बांटा जाएगा :
अब राजस्थान के बाद गोवा में भी कांग्रेस की तरफ से राज्य में 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की बात कही जा रही है. अब गोवा कांग्रेस की तरफ से राज्य में राहुल गांधी की तरफ से लिखे गए पत्रों को बांटा जाएगा. खबरों के अनुसार जिन लेटर को वितरित किया जाएगा, उनमें 2024 में पार्टी के सत्ता में वापसी करने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही गई है.
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाएगी. गहलोत ने कहा कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्तवर्ष यानी एक अप्रैल से लागू करेगी. गहलोत ने ये घोषणा भारत जोड़ो यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की थी.
कांग्रेस ने 500 रुपये में सिलेंडर ( LPG Cylinder ) देने का किया वादा :
वहीं अब कांग्रेस की तरफ से राजधानी पणजी में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह भारत जोड़ो यात्रा का फॉलोअप बताया जा रहा है. इसे अगले दो महीने के लिए जारी रखा जाएगा. राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम का प्रमुख मकसद राहुल गांधी के पत्र को बांटना है.
पाटकर ने कहा देश में महंगाई आसमान छू रही है. राहुल गांधी के तरफ लिखे गए पत्र को हर घर में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया राहुल गांधी ने 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है. भाजपा देश के युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है.
जानिए कैसे मिलेगा योजना का लाभ :
यहां चर्चा कर दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन उपलब्ध कराती है. यहां आपको यह बता दें कि इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जाता हैं. साथ ही आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए. इसके अलावा यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें सरकार की ओर से इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
PM Ujjwala Yojana लेने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए :
- उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (know your customer) जरुरी होता है.
- बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो.
- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आपको जरूरत होगी.
- बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी.
- एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ रखें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.