E-Shram Card: सरकार ने ई-श्रम योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त जारी कर दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार लाभार्थियों के खाते में ई-श्रम की दूसरी किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं.
E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। ई-श्रम के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त लाभार्थियों के खाते में आने लगे है. यदि आपने अबतक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप इसके लाभ से वंचित रह सकते हैं। अगर आप ई-श्रम कार्ड योजना से जुड़े हैं तो यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने पात्र लोगों के खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर किये हैं। हालाकि यह किस्त उन्हीं लोगों के खाते में पहुंची है. जिनके खाते में पहली किस्त का पैसा नहीं पहुंच पाया था। यदि आपने भी ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन किया है तो अपना बैलेंस तुरंत चैक कर लें।
हालाकि ये पैसे उन्हीं लोगों के एकाउंट में आए है, जिनके खाते में पहली किस्त का पैसा नहीं पहुंचा था। यदि आप भी ई-श्रम के लाभार्थी हैं और आपने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो तुरंत अपना बैलेंसचैक करकें कि आपके खाते में पैसा या हा या नहीं।
अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आपको परेशान होने की जरूर नहीं है। इसके लिए सबसे पहले आपको किश्त का स्टेट्स चेक करना चाहिए। इसके लिए आपर घर बैठे के टोल फ्री नबंर पर फोन कर खाते की पूरी जानकारी भी ले सकते हैं।
इस बीच श्रम विभाग ने कहा है कि जिन लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त या दूसरी किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है। उन्हें चैक करना चाहिए कि वो इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। क्योंकि जो लोग इंकम टेक्स दे रहे हैं। उन्हें भी इस योजना से बाहर रखा गया है।
ऐसे लोग है ई-श्रम कार्ड के पात्रता: E-Shram Card
श्रम मंत्रालय के मुताबिक ई-श्रम कार्ड के लिए सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर आदि लोग शामिल हैं। गौरतलब कि केन्द्र सराकर ने जो ई-श्रम कार्ड के तहत आवेदन मांगे थे। उनमें पढे-लिखे बेरोजगारों को भी शामिल किया है।
ई-श्रर्म कार्ड के लिए जरूरी पात्रता: E-Shram Card
- – भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- – आयु सीमा 15 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- – असंगठित क्षेत्र में काम करता हो।
ऐसे लोग ई-श्रमिक पोर्टल पर करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन: E-Shram Card
यदि आप कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू मजदूर, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली वाला, प्लम्बर आदि सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ईपीएफओ (EPFO) मेंबर नहीं होना चाहिए। आपको किसी सरकारी पेंशनभोगी भी नहीं होना चाहिए।
ई-श्रमिक पोर्टल पर ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन: E-Shram Card
ई-श्रमिक कार्ड के आवेदन का तरीका बहुत आसान है। आप आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आप श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद आप फॉर्म फिल करें। इसके बाद आप इसे सब्मिट कर दें। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सरकार ने पंजीकरण के लिए 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है। इस पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
ई-श्रर्म कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज: E-Shram Card
- – आधार कार्ड
- – मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी
- – मूल निवास प्रमाण पत्र
- – बैंक विवरण जानकारी
- – पासपोर्ट के आकार की तस्वीर