7th Pay DA Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है. कर्मचारियों के डीए और डीआर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इससे उनकी सैलरी में इजाफा होगा. डीए/डीआर में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है.
ओडिशा सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता: 7th Pay DA Hike
दरअसल, ओडिशा सरकार ने बीते दिनों अपने कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया है. अब राज्य के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर डीए मिलने लगेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को पहले से 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है.
साढ़े सात लाख कर्मचारियों को फायदा: 7th Pay DA Hike
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को ये सौगात दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, डीए/डीआर बढ़ाने के फैसले से ओडिशा राज्य के लगभग साढ़े सात लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा.
30 फीसदी एरियर पर भी ऐलान: 7th Pay DA Hike
बता दें कि राज्य सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को 30 प्रतिशत एरियर देने की घोषणा की है. कर्मचारियों को जनवरी 2016 से अगस्त 2017 के बीच बढ़ी हुई सैलरी का 50 फीसदी बकाया मिलेगा.
केंद्रीय कर्मचारियों को भी जल्द मिल सकती है खुशखबरी: 7th Pay DA Hike
वहीं, महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान होने का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को भी जल्द अच्छी खबर मिल सकती है. जल्द उनके डीए में 3 फीसदी के इजाफे का ऐलान हो सकता है. इसके बाद उनको 34 फीसदी डीए मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान हो सकता है. बता दें कि भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के दिसंबर 2021 के आंकड़े आने के बाद से डीए में 3 प्रतिशत इजाफा तय है. कर्मचारियों को जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलना है.