Bihar weather 3rd February 2023 : बिहार में ठंड ने एकबार फिर से लोगों को स्वेटर पहनने पर मजबूर कर दिया है. दिन और देर शाम का तापमान गिर रहा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी हुआ है. जानिए ठंड और बारिश को लेकर क्या है रिपोर्ट…
Weather Update : बिहार में ठंड का असर अब काफी कम हुआ है. मकर संक्रांति के बाद कनकनी भरी ठंड से लोगों को राहत मिली. लेकिन अब एकबार फिर से हल्की ठंड ने लोगों को स्वेटर पहनने पर मजबूर किया है. इस साल ठंड ने बिहार को इस कदर जकड़ा कि हाड़ कंपाने वाली इस ठंड से बचने लोग घरों में दुबके रहे. वहीं अब 7 फरवरी तक के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान सामने आया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान :
मौसम विभाग (Bihar Mausam Vibhag) का पूर्वानुमान है कि अगले तीन से चार दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जाएगा. यानी इन दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. इस दौरान कई जिलों में कोहरे का भी असर दिखेगा. जबकि कई जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा. फिलहाल इन दिनों राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के मौसम में फिर से बदलाव देखा जा रहा है. पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवा का प्रभाव साफ दिख रहा है.
तेज पछिया हवा के झोंके से गुरुवार को भागलपुर जिले का तापमान (Bhagalpur Weather) पांच डिग्री लुढ़क गया. दोपहर 12 बजे तक सूरज छिपा रहा. पछिया हवा के साथ आयी नमी के कारण आसमान में धुंध का निर्माण हुआ. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के साथ आये बादलों के कारण धूप नहीं निकली. हालांकि दोपहर में धूप खिलने के बावजूद हवा में ठंडक थी. शाम में लोग बाजार में पूरे गर्म कपड़े में नजर आये.
पश्चिमी हवा चलने की संभावना :
जिले का अधिकतम तापमान चार डिग्री कम होकर 22.4 पर पहुंचा. वहीं न्यूनतम तापमान पांच डिग्री कम होकर 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तीन से सात फरवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. सुबह शाम अभी हल्की ठंड बनी रहेगी. पांच फरवरी से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. हालाकि अब पहले की तरह ठंड लोगों को नहीं कंपाएगी. पर सेहत को देखते हुए अभी के मौसम में सतर्क रहने की जरुरत है.
उत्तराखंड में आ हो सकती है हल्की बारिश :
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज (Weather Update) उत्तराखंड के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में रात के न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है.
ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी :
मौसम विभाग ने की ओर से उत्तराखंड के 4 जिलों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 3 हजार मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांच) की low category चेतावनी दी गई है. इन जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले इलाकों में बर्फ (Weather Update) से लदे पहाड़ों से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही घूमने के लिए पहाड़ी इलाकों में जा रहे पर्यटकों को भी सतर्क रहने की ताकीद की गई है.
इन शहरों में शीत लहर को लेकर अलर्ट :
मध्य प्रदेश की बात करें तो वहां पर तेज सर्दी (Weather Update) की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में शीतलहर के प्रकोप को लेकर अलर्ट जारी किया है. उज्जैन और रतलाम कोल्ड डे रहने की आशंका जताई गई है. वहां पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ़ और रतलाम जिले में शीत लहर का अनुमान जताया गया है. जबकि शीतल दिन उज्जैन और रतलाम पिछले 24 घंटे में तापमान निचले स्तर पर 4 डिग्री सेल्सियस उमरिया में दर्ज किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.