YouTube साल 2022 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एंटरटेनमेंट ऐप रहा. इसे 154 मिलियन डाउनलोड्स मिले. इसके अलावा YouTube ने जानकारी दी उनके 2 बिलियन से भी ज्यादा मंथली लॉग्ड-इन यूजर्स हैं. 100 से भी ज्यादा देशों में लोग YouTube का यूज करते हैं. वो भी 80 भाषाओं में. बहरहाल हम आपको यहां फोन की स्क्रीन बंदकर भी वीडियोज चलाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
आपको जानकार हैरानी होगी कि इस प्लेटफॉर्म पर हर मिनट 500 से ज्यादा घंटे का कंटेंट अपलोड होता है. मार्केट एंड कंज्यूमर डेटा प्लेटफॉर्म Statista के मुताबिक भारत ऑडिएंस साइज के हिसाब से लीडिंग कंट्री है. यहां 467 मिलियन यूजर्स हैं.
YouTube ने सितंबर 2022 में दुनिया भर में 80 मिलियन म्यूजिक और प्रीमियम ग्राहकों का आंकड़ा भी पार कर लिया, जिनमें ट्रायल में शामिल लोग भी शामिल हैं. यहां 2021 में घोषणा किए गए 50 मिलियन से 30 लिमियन मेंबर्स की वृद्धि हुई है.
इस डेटा में बताया गया है कि काफी सारे यूजर्स हैं जो पेड वर्जन का यूज नहीं करते हैं और उन्हें कई फीचर्स का लाभ भी नहीं मिलता. ऐसा ही खास फीचर वीडियोज को बैकग्राउंड में प्ले करने का है.
साथ ही इस सब्सक्रिप्शन के जरिए ऐप को मिनिमाइज करके भी वीडियोज को चलाया जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको दो तरीके बताने जा रहे हैं, जहां आप स्क्रीन को बंद कर भी वीडियोज को चला सकते हैं.
पहला तरीका है वीडियोज प्ले करने का कि आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीद लें. इसमें ये फीचर मिलता है. रेगुलर प्लान की शुरुआत 129 रुपये प्रति महीने से होती है. आप 1290 रुपये वाला एनुअल प्लान भी खरीद सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए 79 रुपये प्रति महीने वाला प्लान भी यूट्यूब के पास है.
अब दूसरा तरीका ये है कि अगर आप किसी वीडियो को बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं तो पहले इसे फोन के वेब ब्राउजर में प्ले करें फिर डेस्कटॉप वर्जन ऑनन कर लें. डेस्कटॉप में जाने के बाद वीडियो के प्ले होने का इंतजार करें. इसके बाद ब्राउजर को मिनमाइज कर दें. इससे वीडियो पॉज हो जाएगा. फिर आप इसे नोटिफिकेशन से जाकर प्ले कर लें.