WhatsApp Tips and Tricks: वैसे तो वॉट्सऐप पर एक टैप के ज़रिए हर चीज़ चुटकियों में हो जाती है, लेकिन सोचिए अगर आपको मैसेज करने के लिए स्मार्टफोन में टाइप भी न करना पड़े तो?.जी हां ऐसा एंड्रॉयड फोन पर वॉइस रिकग्निशन सपोर्टड से मुमकिन है. एंड्रॉयड फोन पर गूगल असिस्टेंड के ज़रिए आप किसी को भी सिर्फ बोल कर मैसेज सेंड कर सकते हैं. आईए जानते हैं कैसे आप भी इसे फोन में एक्टिवेट करके बिना टाइप किए मैसेज भेज सकते हैं…
WhatsApp Tips and Tricks: वॉट्सऐप हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है. यूज़र्स इसके ज़रिए हर छोटी से बड़ी चीज़ आसानी से शेयर कर सकते हैं. यूज़र्स लोकेशन, फोटो, कॉन्टैक्ट जैसी तमाम चीज़ों को जब चाहें एक दूसरे को सेंड कर सकते हैं. वैसे तो वॉट्सऐप पर एक टैप के ज़रिए हर चीज़ चुटकियों में हो जाती है, लेकिन सोचिए अगर आपको मैसेज करने के लिए स्मार्टफोन में टाइप भी न करना पड़े तो?.
जी हां ऐसा एंड्रॉयड फोन पर वॉइस रिकग्निशन सपोर्टड से मुमकिन है. एंड्रॉयड फोन पर गूगल असिस्टेंड के ज़रिए आप किसी को भी सिर्फ बोल कर मैसेज सेंड कर सकते हैं. आईए जानते हैं कैसे आप भी इसे फोन में एक्टिवेट करके बिना टाइप किए मैसेज भेज सकते हैं…
इसके लिए सबसे पहले फोन में Google Assistant ओपेन कर लें. फिर ऊपर टॉप राइट के कॉर्नर पर आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा.
पॉपुलर Setting टैब में जाकर, नीचे की ओर स्क्रोल करें औक Personal Result ऑप्शन को ऑन कर दें. अब ‘OK Google’ या ‘Hey Google’ कहकर वॉइस असिस्टेंड को एक्टिवेट कर दें.
फिर इसके बाद ‘Send a WhatsApp message to (जिसे भेजना है उसका नाम)’ कहें. ऐसा हो सकता है गूगल आपके ये पूछे कि आपको मैसेज किस मोड से भेजना है. आपको टेक्स्ट करना है या वॉट्सऐप. इसमें आपको WhatsApp कहना होगा.
अब आपको जो भी मैसेज करना है, वह बोल दें. इस तरह आपके बिना कुछ टाइप किए गूगल आपके मैसेज को सेंड कर देगा.