whatsapp new features 2023: लम्बे समय से था इस WhatsApp फीचर का इंतजार, अब जाकर आया अपडेट!

  facebook        

whatsapp 5 new features: WhatsApp ने अपने पॉपुलर स्टेटस फीचर के लिए कई नए फीचर्स को पेश किया है. इन नए फीचर्स में प्राइवेट ऑडिएंस सेलेक्टर भी शामिल है, इससे यूजर्स हर बार स्टेटस शेयर करते वक्त प्राइवेसी सेटिंग सेलेक्ट कर पाएंगे. इसी तरह यूजर्स अब वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड और शेयर भी कर पाएंगे. इसके लिए टाइम लिमिट 30 सेकेंड तक होगी. आइए जानते हैं बाकी फीचर्स के बारे में.

प्राइवेट ऑडिएंस सेलेक्टर: इस फीचर से यूजर्स ये सेलेक्ट कर पाएंगे कि उनके स्टेटस अपडेट को कौन देख रहा है. यूजर्स हर स्टेटस के लिए ऑडिएंस के लिए सेलेक्ट कर पाएंगे. ये प्राइवेसी सेटिंग फ्यूचर अपडेट्स के लिए सेव भी जाएगी.

वॉयस स्टेटस: WhatsApp में अब यूजर्स अपने स्टेटस में 30 सेकेंड तक के वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर शेयर कर पाएंगे. इससे यूजर्स पर्सनल अपडेट्स को बेहद नैचुरल तरीके से शेयर कर सकेंगे.

स्टेटस रिएक्शन: स्टेटस रिएक्शन से अब स्टेटस अपडेट्स पर रिस्पॉन्ड करना काफी आसान होगा. किसी भी स्टेटस में रिएक्ट करने के लिए केवल यूजर्स को स्वाइप अप करना होगा और 8 इमोजी में से एक को सेलेक्ट करना होगा.

स्टेटस प्रोफाइल रिंग: स्टेटस प्रोफाइल रिंग के जरिए अब आपके अपनों के स्टेटस अपडेट आपसे मिस नहीं होंगे. जब आप आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट कोई स्टेटस अपडेट करेंगे तो आपको उनकी प्रोफाइल पिक्चर के आसपास रिंग दिखाई देगा.

स्टेटस पर लिंक प्रीव्यूज: जब आ अपने स्टेटस में एक लिंक पोस्ट करेंगे तब आपको लिंक के कंटेंट का एक विजुअल प्रीव्यू नजर आएगा, जिस तरह आपको मैसेज भेजने से पहले दिखाई देता है. ऐसे में आपके कॉन्टैक्ट्स को लिंक के कंटेंट को लेकर बेहतर आइडिया मिल पाएगा.


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: