TRAI Order : ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को दिए निर्देश, अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों तक बंद नहीं होगा सिम.

  facebook        

TRAI Order to Telecom Companies : ट्राई ने रिचार्ज को लेकर भी निर्देश दिए हैं. इसमें कहा गया है कि जो प्लान होगा वो उसी तारीख पर दुबारा रिचार्ज हो इसको सुनिश्चित किया जाए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. दरअसल ट्राई को इसे लेकर लगातार ग्राहकों की शिकायतें मिल रहीं थीं. 

 

TRAI Order: टेलीकॉम कंपनियों पर ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया TRAI ) सख्त हो गया है. इसने वैलिडिटी को लेकर टेलीकॉम कंपनियों को कड़े निर्देश दिए हैं. ट्राई ने कहा है कि कम से कम एक प्लान पूरे महीने वैलिडिटी वाला रखना होगा. हर कंपनी के प्लान में एक स्पेशल वाउचर, एक कोम्बो वाउचर पूरे महीने वैलिडिटी वाला रखना होगा.

 

अब ट्राई ने इन प्लान्स की लिस्ट जारी की है. यूजर्स की शिकायत के बाद TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे रिचार्ज प्लान्स जारी करने का आदेश किया था. इससे पहले तक ज्यादातर प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. हालांकि, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स अभी भी मौजूद हैं.

 


रिचार्ज को लेकर दिए निर्देश :

वहीं ट्राई ने रिचार्ज को लेकर भी निर्देश दिए हैं. इसमें कहा है कि जो प्लान होगा वो उसी तारीख पर दोबारा रिचार्ज हो इसको सुनिश्चित किया जाए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. दरअसल ट्राई को इसे लेकर लगातार ग्राहकों की शिकायतें मिल रहीं थीं. कस्टमर्स के मुताबिक कंपनियां प्लान / टैरिफ की वैधता घटा रही हैं और इसको एक महीने की बजाय 28 दिन कर दिया है.

 

28 दिनों की वैलिडिटी की शिकायत :

ट्राई ने कहा कि उसे कंज्यूमर्स से टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा 28 दिनों की वैधता (या उसके मल्टीपल में) के टैरिफ प्रस्तावों के बारे में चिंता व्यक्त करने वाले शिकायत मिले थे. न कि 30 दिनों या एक महीने के लिए वैधता वाले टैरिफ प्रस्तावों के बारे में. टेलीकॉम रेगुलेटरी ने कहा कि संशोधन के अधिनियमन के साथ, टेलीकॉम उपभोक्ताओं के पास उपयुक्त वैधता और अवधि की सर्विस ऑफर चुनने के लिए ज्यादा विकल्प होंगे.

यह भी पढ़े :  Jio 2023 Plan : रिलायंस जियो का सबसे तगड़ा प्लान, 8 महीने तक करें फ्री अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल.

 

TRAI Order के बाद Airtel लाया दो प्लान्स :

एयरटेल के पोर्टफोलियो में 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान्स शामिल हैं. 128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से मिलती हैं.

वहीं नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसे प्रति सेकेंड, डेटा 50 पैसे प्रति MB और SMS (1 रुपये लोकल और 1.5 रुपये STD) के रेट से मिलेगा. 131 रुपये के प्लान में आपको ये सभी सर्विसेस एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगी.

 

TRAI Order के बाद BSNL और MTLN के प्लान्स :

30 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL का रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है, जबकि एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है. वहीं MTNL की बात करें तो, कंपनी 151 रुपये और 97 रुपये के दो प्लान्स ऑफर करती है.

 

TRAI Order के बाद Jio के प्लान्स :

जियो ने भी TRAI के आदेश के बाद अपने पोर्टफोलियो में दो प्लान्स जोड़े हैं. एक महीने की वैलिडिटी वाला जियो प्लान 259 रुपये में आता है. इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

वहीं 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 296 रुपये में आता है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS मिलते हैं. साथ में कंज्यूमर्स जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी हासिल कर सकते हैं.

 

TRAI Order के बाद Vi के रिचार्ज प्लान्स :

वोडाफोन आइडिया (Vi) का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये का है. इसमें कंज्यूमर्स को 10 लोकल नाइट मिनट्स, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग, 1 रुपये और 1.5 रुपये के रेट से लोकल व STD SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. एक महीने के लिए ये सभी सर्विसेस 141 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलेंगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: