Spy Camera for just Rs.1799 : जासूरी कैमरे की अच्छी बात है कि उसका आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता है। मतलब चोर ढूढ़ नहीं पाएंगे कि आखिर कैमरा कहां लगा है। आइए जानते हैं ऐसे ही एक जासूसी कैमरे के बारे में :
Spy Camera : आज के वक्त में सोसाइटी के लिए सिक्योरिटी एक बड़ी वजह बनकर उभरी है। अगर आप घर खाली छोड़कर चले जाते हैं, तो चोरी की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिए CCTV कैमरा लगाया एक ऑप्शन हो सकता है। हालांकि चोर ही वक्त के साथ चालाक हो गए है। ऐसे में चोरी से पहले वो सीसीटीवी कैमरे को डिस्कन्केट कर देते हैं। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे की जगह जासूसी कैमरे लगाना जरूरी हो जाता है। जासूरी कैमरे की अच्छी बात है कि उसका आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता है। मतलब चोर ढूढ़ नहीं पाएंगे कि आखिर कैमरा कहां लगा है।
कहां से कर सकते हैं खरीददारी?
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से जासूसी कैमरों को खरीदा जा सकता है। वैसे तो कई सारे जासूसी कैमरे बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन JRONJ जासूसी कैमरे को डिस्काउंट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिसे सस्ते में खरीदा जा सकता है। बता दें कि यह एक सबसे छोटा कैमरा है, जिसे जासूसी के काम में इस्तेमाल किया जाता है। इसका साइज यूएसबी से भी छोटा है। साथ ही इसे यूएसबी में आसानी से चार्जिंग के लिए फिट किया जा सकता है।
अंधेरे में कर पाएंगे रिकॉर्ड :
यह एक नाइट विजन कैमरा है। मतलब अगर चोर रात अंधेरे में भी आता है, तो यह चोरी की घटना को रिकॉर्ड कर लेगा। यह एक वाई-फाई इनेबल्ड जासूसी कैमरा है। जिसे वाई-फाई से कनेक्ट करके कहीं से भी चलाया जा सकता है। मतलब अगर आप ऑफिस में हैं, तो वहां से कैमरे को चला पाएंगे। इसमें मोशन डिडेक्शन, लूप रिकॉर्डिंग, एआई ह्यूमन डिडेक्शन के साथ रियर टाइम सर्विलांस दिया गया है। इस कैमरे में एक शानदार कैमरा दिया गया है, जिससे 30 fps पर 1920/1080 पिक्सल वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकेगा। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। अगर आप इस कैमरे को खरीदते हैं, और कैमरा पसंद नहीं आता है, तो उसे 7 दिनों के अंदर वापस किया जा सकता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.