Sim Cards Active By Your Id: मौजूदा दौर में आधार कार्ड (Aadhaar) को सबसे अहम दस्तावेज कहना शायद गलत नहीं होगा. लेकिन ऐसा नहीं है कि आधार से फ्रॉड संभव नहीं है. खासतौर पर मोबाइल सिम लेने के लिए आधार कार्ड का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) की फोटो कॉपी की मदद से बिना आपकी इजाजत कई सारे फर्जी सिम (Fake SIM) जारी कर दिए जाते हैं, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होता है.
इन फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने कि लिए डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) की तरफ से एक नई वेबसाइट लॉन्च की गई है. साथ ही टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉम मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) नाम से एक पोर्टल शुरू किया गया है. जहां से यूजर्स पता लगा सकते हैं कि आखिर उनके आधार कार्ड पर कितने रजिस्टर्ड सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद यूजर्स ऑनलाइन मोड से ही रजिस्टर्ड फर्जी सिम को ब्लॉक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें कितने सिम हैं आपके नाम पर रजिस्टर: Sim Cards Active By Your Id
सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) पोर्टल पर लॉगिन करें.
इसके बाद अपना नंबर दर्ज करें और OTP को पोर्टल पर मेंशन करें.
अब आपको एक्टिव कनेक्शनंस के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी.
यहां पर यूजर ऐसे नंबर ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जिनके बारे मन उन्हें जानकारी ना हो.
रिक्वेस्ट करने के बाद विभाग की ओर से एक टिकट आईडी भेजा जाएगा ताकि आप इसे ट्रैक कर सकें.
कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है.
अगर आप इस प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कितने सिम आपके नाम पर रजिस्टर हैं और आपको कितने सिम कार्ड्स की जानकारी नहीं है. ये बेहद ही जरूरी जानकारी है जो पहले आपको नहीं मिल पाती थी लेकिन अब आप आसानी से इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं.
फर्जी सिम की वजह से उठाना होगा भारी नुकसान: Sim Cards Active By Your Id
अगर आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर फर्जी मोबाइल सिम कार्ड दर्ज हैं, तो आपको भारी नुकसान पड़ सकता है, क्योंकि आपके नाम पर रजिस्टर्ड फर्जी सिम से कोई भी गलत काम होने पर आपको दोषी माना जाएगा. साथ ही ऐसे मामलों में आपको जेल तक जाना पड़ सकता है.