Jio, Airtel, Vi, BSNL को मात देने के लिए MTNL एक ऐसा प्लान दे रही है जो 25 रुपये में 365 दिन की वैधता उपलब्ध कराता है. इसमें डाटा, कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स दिए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं MTNL के इस बेहद किफायती प्लान के बारे में :
Jio, Airtel, Vi, BSNL के अलावे देश में एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं टेलिकॉम कंपनी MTNL की। यह भी भारत सरकार की कंपनी है। MTNL कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराती है जो यूजर्स को बेहद ही पसंद आ सकते हैं। अगर हम आपसे कहें कि आपको मात्र 25 रुपये में 365 रुपये की वैधता मिल जाएगी तो आप हमारी बात नहीं मानेंगे।
लेकिन MTNL एक ऐसा प्लान दे रही है जो 25 रुपये में 365 दिन की वैधता उपलब्ध कराता है। इसमें डाटा, कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स दिए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं MTNL के इस बेहद किफायती प्लान के बारे में :
MTNL का वार्षिक प्लान:
पहले प्लान की कीमत 25 रुपये है। इसकी वैधता 365 दिन की है। यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह सही है। कंपनी इसी तरह का प्लान दे रही है। इसमें यूजर्स को शुरू के 30 दिन कुछ बेनिफिट्स उपलब्ध कराएगी जिसमें 10 रुपये का टॉकटाइम, 100 लोकल MTNL मिनट्स और 50 एमबी डाटा दिया जाएगा। लोकल और एसटीडी कॉल चार्ज 1/2 पैसा प्रति सेंकेंड लिया जाएगा। इसके अलावा 1 पैसा प्रति सेकेंड और 6 पैसा प्रति सेकेंड का भी चार्ज कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। डाटा 3 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज किया जाएगा।
इस कीमत में अगर दूसरी कंपनियों की बात करें तो 365 दिन की वैधता तो क्या आपको डाटा और कॉलिंग की सुविधा भी नहीं मिलेगी। Jio की बात करें तो कंपनी 20 रुपये का प्लान दे रही है जिसमें 14.95 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। वहीं, Airtel और Vi की बात करें तो ये कंपनियां भी इस कीमत में यही बेनिफिट देती हैं। ऐसे में देखा जाए तो सिर्फ एक MTNL ही है जो ये बंपर बेनिफिट वाला प्लान उपलब्ध करा रही है।