IRCTC New Service: रेलवे यात्रियों को मिलेगा गरमा गरम खाना, बस व्हाट्सऐप पर करना होगा एक मैसेज

  facebook        

IRCTC New Service: IRCTC ने कहा कि यह इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म के जरिए यात्री खाने का ऑर्डर देने बाद रियल टाइम ऑर्डर ट्रैकिंग, फीडबैक और सपोर्ट के साथ सीधे अपनी सीटों पर फूड डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं.

Indian Railways: देश में ट्रांसपोर्टेशन का सबसे भरोसेमंद साधन माने जाने वाले भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. इंडियन रेलवे को लोग छोटी-लंबी सभी तरह की यात्रा के लिए चुनते हैं. ऐसे में सफर के दौरान पैसेंजर्स के खाने का भी ध्यान रखती है. ज्यादातर रेलवे में खुद की पैंट्री कार होती है, जहां से पैसेंजर अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन ट्रेन के अंदर खाने का एक फिक्स मेन्यू होता है और जरूरी नहीं कि आपको वहीं खाना खाने की इच्छा हो. ऐसे में अभी तक आप दूसरे ऐप से अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं लेकिन पैसेंजर्स को राहत देते हुए अब IRCTC ने एक नई सुविधा शुरू की है, जहां आप IRCTC से अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं और यह सर्विस बहुत ही आसान है.

IRCTC WhatsApp फूड सर्विस
भारतीय रेलवे ने एक पैसेंजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें आप WhatsApp से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं. IRCTC ने ट्रेन में पैसेंजर्स के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से खाना ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप कम्यूनिकेशन शुरू किया.

इस नंबर को कर लें याद
IRCTC ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए अपने सीट पर ही अपना मनपसंदीदा खाना मंगाना और भी आसान होने वाला है. इसके लिए आपको WhatsApp नंबर +91-8750001323 को अपने फोन में सेव कर लेना चाहिए, जो आपको ईजी कम्यूनिकेशन सर्विस देता है.

यह भी पढ़े :  Jio 2023 Plan : रिलायंस जियो का सबसे तगड़ा प्लान, 8 महीने तक करें फ्री अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल.

आसानी से कर सकते हैं चैटिंग
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए यह नई WhatsApp कम्यूनिकेशन सर्विस अभी चुनिंदा स्टेशनों पर शुरू की गई है. जहां पैसेंजर्स अपने खाने से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी या खाना बुक करने के लिए AI पावर चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्राहकों के फीडबैक और सुझावों के आधार पर कंपनी अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू करेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.


 

Follow Us: