अगर आप कहीं दूसरी जगह जाकर रहने लगे हैं लेकिन अभी तक आपने आधार हे एड्रेस इसलिए नहीं चेंज करवाया है क्योंकि आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है। तो इसके लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने मकान मालिक, रिश्तेदार या परिवार के सदस्य से वैरिफाई करवा कर अपने आधार कार्ड एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस :
बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया :
STEP -1
सबसे पहले आवदेक को आधार की वेबसाइट UIDAI पर लाॅगइन करना होगा।
इसके बाद अपडेट आधार पोर्टल पर जाएं।
पहचान करने वाले व्यक्ति का आधार डीटेल्स लिखें।
आपके नंबर पर SRN (28 डिजिट का सर्विस रिक्वेस्ट नंबर) आएगा।
STEP -2
जिस किसी का भी आपने आधार अपडेट किया होगा उसका मोबाइल नंबर पर एक लिंक जाएगा।
उन्हें आधार के साथ लाॅगइन करना होगा। और फिर अपनी अनुमति देनी होगी।
STEP - 3
SRN के साथ लाॅगइन करें।
एड्रेस का प्रिव्यू करें।
लोकल लैंग्वेज लिखें, अगर जरूरी हो तब।
अपना रिक्वेस्ट जमा करें।
STEP - 4
आवदेक के पास एक पत्र आएगा जिसपर सीक्रेट कोड लिखा होगा।
एड्रेस पोर्टल पर लाॅगइन करें।
अपना एड्रेस अपडेट करें।
अपना नया एड्रेस अपडेट करें। कुछ दिन बाद आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा।