FASTag Balance Check: फास्टैग को इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे रिचार्ज कराना होता है. ऐसे में कई बार हमें ये भी जानने की ज़रूरत पड़ती है. कि इसमें कितना बैलेंस बचा है. आइए जानते हैं किन तरीकों से आप FASTag का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
FASTag Balance check: नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा शुरू किया गया FASTag एक ऐसा प्रोसेस है, जो नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक रूप कलेक्शन का काम करता है. फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियां खत्म हो जाती है, और फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फास्टैग का स्टिकर चिपकाना होता है, ताकि आप कार को रोके बिना ऑटोमेटिक टोल ट्रांसेक्शन किया जा सके.
बता दें कि फास्टैग को इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे रिचार्ज कराना होता है. ऐसे में कई बार हमें ये भी जानने की ज़रूरत पड़ती है कि इसमें कितना बैलेंस बचा हुआ है. आइए जानते हैं किन तरीकों से आप FASTag का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
पहला तरीका: NHAI प्रीपेड वॉलेट के ज़रिए चेक करें…
Step 1- सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाएं.
Step 2-अब एंड्रॉयड या आईफोन पर My FASTag ऐप डाउनलोड कर लें.
Step 3-अब अपनी Login डिटेल डाल दें.
Step 4-यहां आप अपने बैलेंस देख सकेंगे.
दूसरा तरीका: मिस्ड कॉल के जरिए FASTag बैलेंस चेक करने का तरीका…
Fastag बैलेंस चेक करने के लिए NHAI एक नंबर प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल करके FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं.
अगर आपने अपने NHAI प्रीपेड वॉलेट को अपने मोबाइल नंबर से जोड़ा हैं तो आप NHAI के ज़रिए बैलेंस चेक किया जा सकता है.
Step 1- इसके लिए सबसे पहले +91 8884333331 पर मिस्ड कॉल देना होगा.
Step 2- इसमें आपके नंबर पर SMS आएगा और उस SMS में आपका Fastag बैलेंस दिखने लगेगा.
तीसरा तरीका: SMS से चेक करें FASTag Balance…
आपका Fastag अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक होगा, जिसके द्वारा आपको लेन-देन की सभी जानकारी मिलती रहेगी.
जो मोबाइल नंबर आपके Fastag अकाउंट से जुड़ा होगा. उस नंबर पर भेजे गए SMS अलर्ट के द्वारा आपके Fastag अकाउंट की बची हुई राशि, रिचार्ज कंफर्मेशन, टोल पेमेंट में कटौती और बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.