Elon Musk ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वह इसपर ‘गंभीर रूप से विचार’ कर रहे हैं. ट्वीटर पर एक यूजर के प्रश्न का जवाब देते हुए मस्क ने यह बात कही.Elon Musk Social Media
Elon Musk Social Media: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकते हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वह इसपर ‘गंभीर रूप से विचार’ कर रहे हैं। ट्वीटर पर एक यूजर के प्रश्न का जवाब देते हुए मस्क ने यह बात कही। Elon Musk Social Media
ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा, क्या आप (मस्क) एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे, जहां लोगों को बोलने व लिखने की आजादी हो, साथ ही जहां विज्ञापन न के बराबर हो। इस पर मस्क ने जवाब दिया, ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का पालन करने में विफल हो रही है। Elon Musk Social Media
इस ट्वीट से एक दिन पहले ही मस्क ने ट्विटर पर पोल किया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या ट्विटर स्वतंत्र भाषण के सिद्धांत का पालन करता है? इस पोल में 70 फीसदी से अधिक ने ‘नहीं’ का चयन किया था। Elon Musk Social Media