BSNL Offer Extra vailidity : बीएसएनएल (Bsnl) यूजर्स को खुश करने के लिए तीन प्रीपेड प्लान्स पर 31 मार्च, 2022 तक एक्स्ट्रा वैलिडिटी (Bsnl Offer Extra vailidity) वाला ऑफर दे रही है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ और सिर्फ 2 दिन हैं.
BSNL Offer Extra vailidity : अगर आप BSNL यूजर हैं, तो आपके लिए इस महीने आखिरी दो दिन बेहद खास हैं। इन तीन दिनों में आपके पास शानदार मौका है, जिससे आप अपने बीएसएनएल प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को फ्री में तीन महीने (90 दिन) तक के लिए बढ़ा सकते हैं। कंपनी अपने तीन प्लान में एक से तीन महीने तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री दे रही है। इस शानदार ऑफर की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। कंपनी के जिन प्लान के साथ फ्री एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है, उनमें 797 रुपये, 2399 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।
बीएसएनएल के PV 797 में मिलने वाले बेनिफिट :
कंपनी का यह प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। खास बात है कि ऑफर के तहत इस प्लान में आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। इस प्लान में आपको 60 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
बीएसएनएल के PV 2399 में मिलने वाले बेनिफिट :
कंपनी इस प्लान में दो महीने (60 दिन) की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। वैसे यह प्लान 365 दिन तक चलता है, लेकिन अगर आप 31 मार्च से पहले इसे सब्सक्राइब करा लेते हैं, तो आपको 425 दिन तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्लान में आपको पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी इस प्लान में डेली 2जीबी डेटा ऑफर करती है।
बीएसएनएल के PV 2999 में मिलने वाले बेनिफिट :
कंपनी अपने इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। हालांकि, अगर आप इस प्लान से अपने नंबर को 31 मार्च से पहले रिचार्ज कर लेते हैं, तो आपको 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री में मिल जाएगी। ऐसे में यह प्लान टोटल 455 दिन तक आपको डेली 2जीबी डेटा, 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग देता रहेगा।