अगर आप भी मोबाइल उपभोक्ता है और महंगे रिचार्ज से परेशान हैं तो आपको रिचार्ज करने की झंझट नहीं रहेगी। भारत संचार निगम लिमिटेड ने एयरटेल, जिओ एवं वीआई सभी की छुट्टी कर दी है। बीएसएनएल ने सिर्फ ₹19 में 90 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज लॉन्च करके धमाका मचा दिया है। इस रिचार्ज से बीएसएनएल ने एयरटेल, जिओ एवं वीआई को बड़ा झटका दे दिया हैबन।
BSNL का 22 रुपये वाला प्लान :
BSNL अपने यूजर्स के लिए 22 रुपये का प्लान देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीने यानी की 90 दिनों की है। इसमें आपको STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें आपको 30 पैसे/ मिनट कॉलिंग चार्ज देना पड़ता है। बता दें इसमें आपको कोई भी डाटा प्लान और अनलमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है।
मिलता है ये प्लान :
इसके अलावा BSNL आपको 25 रुपये का एक और प्लान देता है, जो डाटा बूस्टर प्लान है। यह आपके मौजूदा प्लान मे एडऑन की तरह काम करता है। इसमें 2GB डाटा की फायदा देता है।
ये ऑपरेटर्स भी देते हैं सस्ता प्लान :
बता दें कि Airtel और Vi भी अपने यूजर्स के लिए कई फायदेमंद प्लान देता है। एयरटेल की बात करें तो यह आपको 19 रुपये का प्लान देता है, जिसमें आपको 1GB डाटा का फायदा मिलता है। यह 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। Vi भी आपको 19 रुपये का प्लान देता है, जो 24 घंटे की वैलिडिटी देता है। इसके अलावा आपको Vi के ऐप्स, जैसे म्यूजिक और टीवी शोज का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
BSNL का 19 रुपये का प्लान :
BSNL का ये प्लान नार्थ इस्ट जोन के लिए पेश किया गया था। जिसकी कीमत 19 रुपये है और इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बेनिफिट्स की बात करें तो आपको 20 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है, जिससे आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल करत सकते हैं। इसमें आपको कोई भी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फीचर नही मिलता है।
ये ऑपरेटर्स भी देते हैं 20 रुपये से कम के प्लान :
BSNL के अलावा jio, Airtel और Vi भी इस तरह के रिचार्ज प्लान को पेश करते हैं। अगर हम Reliance Jio की बात करें तो कंपनी आपको 15 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश करती है। यह एक बूस्टर प्लान है, जो आपके वर्तमान प्लान के वैलिडिटी के समान वैधता के साथ आता है। इसमें आपको 1GB डाटा दिया जाता है। बता दें कि यह प्लान तभी काम करेगा, जब आपके पहले से कोई प्लान एक्टिव होगा। ये प्लान मासिक, तिमाही या सालाना भी हो सकता है।
वहीं अगर Airtel और Vi की बात करें तो ये दोनों ही ऑपरेटर्स 19 रुपये का ही प्लान पेश करते हैं, जो 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा आपको 1GB डाटा का ऑफर मिलता है। बता दें कि यह Reliance Jio के बूस्टर प्लान से अलग है।