BSNL दे रहा 275 रुपये में 75 दिनों तक Free Calling और 3300GB Data, जानिए इस प्लान के बारे में पूरा डिटेल्स.

  facebook        

BSNLने अपने ब्रॉडबैंड प्लान की डेट लाइन को 15 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है. इस डेड लाइन के साथ तीन रोड ब्लेंड ब्रॉडबैंड प्लान आते हैं। इन तीनों बोर्ड बैंड प्लान को बीएसएनएल के प्रमोशनल इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत पेश किया गया था.

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। BSNLने अपने ब्रॉडबैंड प्लान की डेट लाइन को 15 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है। इस डेड लाइन के साथ तीन रोड ब्लेंड ब्रॉडबैंड प्लान आते हैं। इन तीनों बोर्ड बैंड प्लान को बीएसएनएल के प्रमोशनल इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत पेश किया गया था। जिसे अब 15 दिसंबर 2022 तक विस्तार कर दिया गया है। इसमें दो प्लान 275 रुपये और एक प्लान 775 में आते हैं।

हालाकिं, ऐसी उम्मीद थी कि 15 नवंबर के बाद BSNL के इन तीनों प्लान को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन कंपनी ने इन तीनों प्लान की वैधता को एक माह के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर इन प्लान को 15 दिसंबर तक रिचार्ज किया जा सकेगा, जिससे यूजर्स को कई तरह के बेनिफिट्स मिलेंगे।

BSNL का 275 रुपये और 775 रुपये वाला प्लान :

BSNL का 275 रुपये वाला प्लान 3.3TB यानी 3300GB मंथली डेटा के साथ आएगा। इस प्लान में 75 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। BSNL के दोनों प्लान में स्पीड में अंतर देखने को मिलती है। BSNL के 275 रुपये वाले एक प्लान में 30 Mbps की स्पीड मिलती है। जबकि दूसरे प्लान में 60 Mbps की स्पीड ऑफर की जाती है।

यह भी पढ़े :  iPhone 15 की लॉन्चिंग से पहले सिर्फ 28,900 में खरीदें iPhone 13, 33 हजार तक कम हुई कीमत.

BSNL का 775 रुपये वाला प्लान :

BSNL का 775 रुपये वाला प्लान 2TB मंथली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। साथ ही 75 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। BSNL का 775 रुपये वाले प्लान में 150 Mbps की स्पीड मिलती है। साथ ही Disney+ Hotstar, Voot, YuppTV, SonyLIV, ZEE5 जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में मिलने वाले 2TB डेटा के बाद स्पीड लिमिट घटकर 10mbps रह जाती है।

लिमिटेड पीरियड के लिए हैं ऑफर :

यह तीनों प्लान लिमिटेड ऑफर के तहत आते हैं। बता दें कि यह रेगुलर प्लान नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि 15 दिसंबर 2022 के बाद यह तीनों प्लान रिचार्ज के लिए उपलब्ध न हों। अगर आप इन प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं, तो आपको BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके साथ ही BSNL के नजदीकी ऑफिस से इस प्लान को हासिल किया जा सकता है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: