BSNL का जबरदस्त प्लान, सिर्फ 230 रुपये में 13 महीने तक कर सकते हैं बातें, SMS और कॉल भी फ्री.

BSNL Rupees 2999 Plan: बीएसएनएल के पास कई सालाना प्लान हैं लेकिन कुछ प्लान एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी देते हैं. आज बीएसएनएल के ग्राहकों को 2,999 रुपये वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं. इस प्लान में ग्राहकों को 13 महीने की वैलिडिटी मिलती है.

BSNL Rupees 2999 Plan: बीएसएनएल के पास कई सालाना प्लान हैं लेकिन कुछ प्लान एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी देते हैं। आज बीएसएनएल के ग्राहकों को 2,999 रुपये वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 13 महीने की वैलिडिटी मिलती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) अपने 2,999 रुपये वाले प्लान में 395 दिनों की वैलिडिटी देता है। आइए जानते हैं इस प्लान की खासियत..

BSNL का 2,999 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 2,999 Prepaid Recharge Plan)

BSNL के 2999 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 13 महीने की है। प्लान के मुताबिक 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है। साथ ही 75GB एक्स्ट्रा डेटा भी ग्राहकों मिलता है। यानी, इस प्लान में ग्राहकों को 865GB डेटा मिलता है। यही इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप अपने सालाना प्लान में ज्यादा डेटा प्लान तलाश रहे हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है।

इसके अलावा मिलते हैं ये फायदा :

बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथी रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान में साथ ही PRBT और Eros Now का मंथली सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

इनके लिए बेस्ट है ये प्लान :

जिन लोगों को ज्यादा डेटा की जरूरत होती है, उनके लिए ये प्लान बेस्ट है। इस प्लान में आपको 13 महीने के लिए काफी सारा डेटा मिल रहा है।