Airtel Cheapest Recharge Plan: एक समय था जब 10 रुपये के टॉप अप रिचार्ज से देश के मध्यम एवं निचले स्तर के लोग रिचार्ज कर अपने प्रियजनों से बात करते थे. Airtel Cheapest Recharge Plan 10 रुपये के टॉप अप रिचार्ज काफी पॉपुलर हुआ करता था. यह सिर्फ टॉप अप प्लान नहीं था बल्कि मुसीबत के वक्त कम पैसे में टेलीकॉम सर्विस को यूजर्स तक लाता था. इमरजेंसी में जेब में पड़े 10 रुपये Airtel Cheapest Recharge Plan की मदद से मोबाइल उपभोक्ताओं को अपने परिजनों से बात करने का मौका देता था.
लेकिन, बीतते समय के साथ टेलिकॉम इंडस्ट्री में कई बदलाव हुए हैं और अब 10 रुपये का मोबाइल रिचार्ज लोगों को याद तक नहीं है. यूजर्स भले ही भूल गए हो लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान में 10 रुपये का रिचार्ज आज भी मौजूद है. देश की सबसे बड़ी जानी-मानी टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल के 10 रुपये का प्लान आज भी कई लोगों के लिए काफी फायदेमंद है.
प्रीपेड प्लान की बात करें तो एयरटेल ट्रूली अनलिमिटेड, स्मार्ट रिचार्ज, डेटा, टॉक टाइम जैसे कई ऑप्शन ऑफर करती है. अगर आप एक सस्ते रिचार्ज की तलाश में हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में 10 रुपये का भी ऑफर है. हालांकि, यह कंपनी के टॉक टाइम प्लान्स का हिस्सा है. यानी इस प्लान में आपको टॉक टाइम मिलेगा.
10 रुपये में क्या क्या मिलेगा: Airtel Cheapest Recharge Plan
10 रुपये के रिचार्ज पर एयरटेल यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉक-टाइम मिलेगा. हालांकि, इसमें कोई वैलिडिटी या फिर दूसरी टेलीकॉम सर्विसेस नहीं मिलती हैं. ध्यान रहे कि इस टॉक टाइम का यूज करके आप डेटा, कॉलिंग और SMS जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको स्टैंडर्ड चार्ज देना होगा.
टॉक टाइम के ये भी हैं ऑप्शन्स: Airtel Cheapest Recharge Plan
एयरटेल सिर्फ 10 रुपये ही नहीं बल्कि 20 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये और 5000 रुपये का टॉप-अप प्लान ऑफर करता है. इन रिचार्ज्स में क्रमशः 14.95 रुपये, 81.75 रुपये, 423.73 रुपये, 847.46 रुपये और 4237.29 रुपये का टॉक टाइम मिलता है. इनमें आपको फ्री कॉलिंग और डेटा जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी.