UPSSSC PET Revised Answer Key : पीईटी 2022 परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर की जारी, इस दिन आएगा रिजल्ट.

UPSSSC PET Revised Answer Key : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने पीईटी परीक्षा 2022 को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2022 की रिवाइज्ड आंसर की है. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा 15 और 15 अक्टूबर 2022 को हुई थी. यदि आपने भी पीईटी 2022 परीक्षा दी थी तो यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रिवाइज्ड आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपी पीईटी परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की 20 अक्टूबर 2022 को जारी हुई थी. इस वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 12 दिसंबर 2022 से आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते थे. अब रिवाइज्ड आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से आंसर-की चेक कर सकते हैं.

रिजल्ट कब आएगा?

UPSSSC PET रिवाइज्ड आंसर-की जो है वो प्रोविजन आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के आधार पर जारी की गई है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो ही आंसर-की पर ऑब्जेक्शन कर सकते थे. रिवाइज्ड आंसर-की में परीक्षा की तारीख और उसके अनुसार तैयार किए गए सेट के हिसाब से दिया गया होगा.

रिवाइज्ड आंसर-की के हिसाब से अब रिजल्ट तैयार किया जाएगा. उम्मीद है कि रिजल्ट इसी महीने में जारी किया जाए. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट- पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से रिजल्ट देख सकेंगे.

रिजल्ट देखने के लिए : यहां क्लिक करें

http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2301091821456804_C.pdf

ऐसे चेक करें :

स्टेप 1- आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.

स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Important Announcement के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- इसके बाद UPSSSC Preliminary Examination Test PET 2022 Revised Answer Key 2023 का ऑप्शन एक्टिव होगा.

स्टेप 4- अब Check Answer Key के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 5- आंसर-की चेक करने के बाद ऑब्जेक्शन का विकल्प देख सकते हैं.

स्टेप 6- उम्मीदवार चाहें तो आंसर-की डाउनलोड करके भी रख सकते हैं.

UPSSSC PET Revised Answer Key यहां डायरेक्ट चेक करें