SSC Stenographer Result 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2022 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा 17 और 18 नवंबर 2022 को आयोजित की थी. रिजल्ट नोटिफिकेाशन के अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रुप सी भर्ती परीक्षा में कुल 13100 उम्मीदवार स्किल टेस्ट के लिए क्वॉलिफाई किए हैं. जबकि स्टेनोग्राफर ग्रुप सी भर्ती स्किल टेस्ट के लिए 47246 कैंडिडेट क्वॉलिफाई किए हैं.
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी कट ऑफ मार्क्स
एससी- 114.61486
एसटी- 105.95174
ओबीसी- 129.05339
ईडब्ल्यूएस- 130.70370
यूआर- 130.70370
ओएच- 87.90371
एचएच- 40.00000
वीएच- 63.59872
अन्य पीडब्ल्यूडी- 40.00000