Trains Are Running Late: मंगलवार को यदि आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है क्योंकि आठ ट्रेन विलंब से चल रही है। इसमें एक ट्रेन तो दो घंटे 12 मिनट लेट है। इसलिए यात्रा से पहले इस खबर को पढ़ लें न ही स्टेशन पहुंचने पर आपको अनावश्यक ही परेशान होना पड़ेगा। Trains Are Running Late
चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर रेलवे स्टेशन से हर दिन 25 से 30 यात्री ट्रेनों की आवाजाही होती है। मंगलवार को विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली 12021 बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने तय समय से 14 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 52 मिनट के बजाए 10 बजकर छह मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। वहीं, बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08124 बड़बिल टाटा स्पेशल भी 13 मिनट की देरी से चल रही है। Trains Are Running Late
अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 23 मिनट पर आएगी। जबकि बरकाकाना से चलकर टाटानगर को आने वाली 08152 बरकाकाना टाटा पैसेंजर भी छह मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 20 मिनट के बजाए 10 बजकर बजकर 26 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। इसके अलावा हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस भी 12 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 42 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। Trains Are Running Late
जबकि हावड़ा से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जाने वाली 12262 मुंबई सीएसटीएम एसी दुरंतो एक्सप्रेस दो घंटे 12 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 50 मिनट के बजाए 11 बजकर दो मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। वहीं, आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 13512 टाटानगर एक्सप्रेस भी पांच मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट के बजाए 12 बजकर 30 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। Trains Are Running Late
इसके अलावा टिटलागढ़ से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 इस्पात एक्सप्रेस भी 15 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर पौने दो बजे के बजाए दो बजे पहुंचेगी। इसके अलावा पुणे से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12221 हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस भी 14 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा चार बजे के बजाए चार बजकर 29 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। Trains Are Running Late
Source: Jagran.com