Shravani Mela special Train : भारतीय रेलवे ने श्रावणी मेला के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर से हाजीपुर के रास्ते देवघर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
Shravani Mela special Train : श्रावणी मेला के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे गोरखपुर से हाजीपुर के रास्ते देवघर के बीच मेला स्पेशल ट्रेना चलाएगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी का परिचालन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक और 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी का 13 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा। स्पेशल ट्रेनों में SLR/SLRD के 02 और जनरल सेकेंड क्लास के 13 कोचों समेत कुल 15 कोच होंगे।
सीपीआरओ ने विरेंद्र कुमार ने बताया कि 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी प्रतिदिन गोरखपुर से शाम आठ बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 01.05 बजे, सोनपुर से 01.37 बजे, हाजीपुर से 01.52 बजे, देसरी से 02.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.47 बजे, बछवारा से 03.10 बजे, बरौनी से 03.40 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.27 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 06.55 बजे, भागलपुर से 08.05 बजे, बरहट जं0 से 10.35 बजे तथा बांका से 11.05 बजे छूटकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी।
वहीं 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी हर रोज देवघर से 19.45 बजे प्रस्थान कर बांका से 21.13 बजे, बरहट से 21.41 बजे, भागलपुर से 22.55 बजे, सुल्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.45 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.35 बजे, बेगूसराय से 02.32 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बछवारा से 03.42 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.10 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.10 बजे, सोनपुर से 05.25 बजे, दिघवारा से 05.55 बजे, छपरा से 07.05 बजे, एकमा से 07.33 बजे, सीवान से 08.05 बजे, मैरवा से 08.27 बजे, भटनी से 08.55 बजे, देवरिया सदर से 09.20 बजे तथा चौरीचौरा से 09.47 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी।