Railway NTPC Exam Special Train: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे की एनटीपीसी भर्ती सीबीटी 2 परीक्षा Railway NTPC Exam Special Train को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन Railway NTPC Exam Special Train चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा यह ट्रेन सोमवार 9 मई एवं मंगलवार 10 मई को जयपुर – अमृतसर के बीच दोनों दिशाओं में चलाया जाएगा. रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन Railway NTPC Exam Special Train का परिचालन किया जा रहा है जिससे रेलवे एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक दिनांक 09.05.22 व 10.05.22 को फर्स्ट फेज व सैकण्ड फेज में आयोजित होने वाली एनटीपीसी परीक्षा हेतु यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जयपुर-अमृतसर-जयपुर (01 ट्रिप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन Railway NTPC Exam Special Train का संचालन किया जा रहा है.
ट्रेन संख्या 09707, जयपुर-अमृतसर परीक्षा स्पेशल दिनांक 07.05.22 को जयपुर से 21.45 बजे रवाना होकर दिनांक 08.05.22 को 13.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09708, अमृतसर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09.05.22 को अमृतसर से 19.50 बजे रवाना होकर दिनांक 10.05.22 को 11.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, झाखल, धुरी, लुधियाना, व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.