Railway Recruitment: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की सुस्त भर्ती प्रक्रिया के चलते रेल के विभिन्न कैडर में 2.5 लाख से अधिक पद कई वर्षों से खाली पड़े हैं। इसमें 85 फीसदी पद रेल संरक्षा कर्मचारियों के हैं। यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों के परिचालन में उनकी अहम भूमिका होती है। Railway Big Vacancy
एक मार्च 2020 के आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों की संख्या आठ लाख अधिक है। सरकार के मंत्रालयों-विभागों में स्वीकृत पदों की संख्या की अपेक्षा, 12 से लेकर 66 फीसदी तक पद रिक्त हैं। इसमें रेलवे, गृह मंत्रालय, नीति आयोग से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तक शामिल है। Railway Big Vacancy
रेलवे में 2,37,295 पद खाली हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इसमें 85 फीसदी रिक्त पद रेल संरक्षा, जैसे गैंगमैन, कीमैन, हेल्पर, प्वांइटमैन, सहायक स्टेशन मास्टर आदि के हैं। शेष 15 प्रतिशत टीटीई, बुकिंग क्लर्क, सुपरवाइजर आदि के हैं। Railway Big Vacancy
उन्होंने बताया कि प्रमोटी अफसरों के वर्ग में 750 पद रिक्त हैं। इस वर्ग के अधिकारी रेलवे की रीढ़ माने जाते हैं। क्योंकि वर्कशॉप, फैक्ट्री, शेड आदि में रोलिंग स्टाक (इंजन, वैगन, कोच) की मरम्मत-रख रखाव की जिम्मेमदारी अधिकांश प्रमोटी अफसरों के कंधों पर होती है। इसके लिए रेलवे टैक के सेक्शन पर ट्रैक की मरम्मत व रख रखाव का काम उनके जिम्मे होता है। Railway Big Vacancy
रेलवे बोर्ड ऐसे अफसरों को ग्रुप बी में प्रमोट करने में देरी कर रहा है। रेलवे यूनियन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा का दावा है कि भारतीय रेल में तीन लाख से अधिक पद सालों से खाली पड़े हैं। संरक्षा के वर्ग (ग्रुप-डी) में भर्ती करने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 1 व 2 नियम लागू करने से भर्ती प्रक्रिया और भी जटिल हो गई है। रेलवे बोर्ड की 2019 के नोटिस के अनुसार, एक लाख रेल संरक्षा कर्मियों की भर्ती होनी है। जिसकी परीक्षा आज तक नहीं कराई जा सकी है। Railway Big Vacancy
INPUT : LIVEHINDUSTAN