Railway BedRoll: रेलवे ने ट्रेनों के एसी कोच में कोरोना संक्रमण के कारण करीब दो साल पहले तकिया, चादर, तौलिया, कंबल और पर्दों की सेवा बंद कर दी थी, अब संक्रमण कम होने की वजह से नॉर्दन रेलवे ने इस सुविधा को दोबारा बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
अब रेलवे की तरफ से लिलन (चादर, तकिया, तौलिया) एकत्रित करने से लेकर सफाई का ठेका दिया गया है। अब कुछ ट्रेनों में एक अप्रैल से यह सुविधा दोबारा शुरू हो जाएगी। धीरे-धीरे 5 अप्रैल तक सभी ट्रेनों में यह सुविधा रेल यात्रियों को उपलब्ध हो जाएगी।
300 रुपये में मिल रहा था डिस्पोजल बेडरोल किट: Railway BedRoll
कोरोना के दौरान ट्रेनों में तकिया, चादर, तौलिया, कंबल और पर्दों की सुविधा बंद होने की वजह से यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद यात्रियों के लिए डिस्पोजल बेडरोल किट सेवाएं शुरू की गई थी। रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस सेवा के लिए यात्रियों को अलग से पैसे देने पड़ रहे थे। डिस्पोजल बेडरोल किट के लिए यात्रियों से 300 रुपये लिए जा रहे थे। इसमें बेड शीट, तकिया, कंबल आदि दिए जा रहे थे। अगर किसी यात्री को सिर्फ कंबल की जरूरत थी, तो वे 150 रुपये में डिस्पोजल कंबल ले रहे थे। Railway BedRoll