दरभंगा समस्तीपुर रेल खंड के अंतर्गत थलवाड़ा – हायाघाट स्टेशन के मध्य पूल संख्या – 16 पर जलस्तर में आई कमी को देखते हुए आज से ( 6 सितंबर ) 5 बजे संध्या से ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ हो गया है.
समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा समस्तीपुर रेल खंड के अंतर्गत थलवाड़ा – हायाघाट स्टेशन के मध्य पूल संख्या – 16 पर जलस्तर में आई कमी को देखते हुए आज से ( 6 सितंबर ) 5 बजे संध्या से ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ हो गया है। यातायात सामान्य होने के कारण इन गाड़ियों का परिचालन जिनका पूर्व में मार्ग परिवर्तन किया गया था अब अपने निर्धारित मार्ग से जाएगी।
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ट्वीट में बताया गया है कि हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 16 पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा के मद्देनजर परिचालन बंद था, जो सोमवार की संध्या में 5 बजे से शुरू हो गया है।
— DRM SAMASTIPUR (@spjdivn) September 6, 2021
रूट बदलकर हो रहा था ट्रेनों का परिचालन : समस्तीपुर- दरभंगा के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद रहने के कारण दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व साबरमती एक्सप्रेस का परिचालन सीतामढ़ी -मुजफ्फरपुर भाया किया जा रहा है। वहीं दरभंगा लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर शहीद व सरयू जमुना एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर से हो रहा था।
इन ट्रेनों को किया गया था रद्द : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच एक रेलवे पुल पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लगातार जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन, पटना-जयनगर ट्रेन, जयनगर-भागलपुर, समस्तीपुर-दरभंगा, दरभंगा-समस्तीपुर, समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसके अलावे जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन, मनिहारी-जयनगर, जयनगर-मनिहारी, जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल, राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर, सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन तथा राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन और 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया था।