IRCTC Food Price Hike : ट्रेन में खाना हुआ महंगा ! रेलवे ने बढ़ाए दाम, IRCTC ने दी ये बड़ी जानकारी.

  facebook        

IRCTC Food Menu 2023 : कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि ट्रेनों में खाना महंगा हो गया है. इस बारे में IRCTC ने खुद बयान देकर पूरी सच्चाई को सामने लाया. आइए जानते हैं इस दावे की पूरी सच्चाई.

IRCTC Food Menu: हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. अपनी लंबी और छोटी यात्राओं के लिए लोग रेलवे पर काफी हद तक निर्भर रहते हैं. ऐसे में ट्रेनों से जुड़ी किसी भी खबर का आम आदमी पर बहुत असर होता है. मंगलवार को सुबह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात दावा किया कि ट्रेनों में मिलने वाला खाना महंगा हो गया है. रेलवे ने ट्रेनों में रोटी से लेकर चाय तक की कीमतों को काफी बढ़ा दिया है. लेकिन क्या वाकई रेलवे ने ऐसा कोई कदम उठाया है? इस बारे में IRCTC ने खुद बयान देकर पूरी सच्चाई को सामने लाया. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.

क्या महंगा हो गया है ट्रेन में खाना?

ट्रेनों में खाना महंगा होने की खबरों को लेकर IRCTC ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रेनों के स्टैंडर्ड मेन्यू की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए आम आदमी पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है. IRCTC ने बताया कि ट्रेन की पैंट्री कार में मिलने वाले सामान्य फूड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

नए मेन्यू में बदले हैं चीजों के दाम :

IRCTC ने बताया कि कुछ समय पहले उसने नया A-La-Carte मेन्यू जारी किया था. नए आइटम का दाम नए टैरिफ कार्ड के तहत रखा गया है. रेलवे ने कुछ समय पहले ही IRCTC को मेन्यू की कीमत फिक्स करने की छूट दी थी.

यह भी पढ़े :  Rail Budget : बिहार को मिली बड़ी सौगात, रेल परियोजनाओं के लिए 8 हजार 505 और करोड़ तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐलान.

ट्रेन में मिलते हैं खाने के इतने आइटम्स :

IRCTC के फूड मेन्यू के मुताबिक, ट्रेन में सफर के दौरान सुबह-शाम मिलने वाले फिक्स्ड मेन्यू के अलावा आप अपने पसंद के मुताबिक A La Carte ऑर्डर भी कर सकते हैं, जिसके तहत पैसेंजर्स के पास मेन्यू में 70 से अधिक ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें वेज-नॉनवेज के ऑप्शन के साथ ही मीठा भी रखा गया है. शुगर के मरीजों के लिए ट्रेन में शुगर फ्री ऑप्शन भी मौजूद हैं. वहीं इसके अवाला अलग-अलग जोन में कुछ स्पेशल फूड आइटम्स भी ऑफर किए जाते हैं.

यहां देखिए IRCTC की पूरी प्राइस लिस्ट :  IRCTC Food Menu 


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: