Holi Special Train : बिहार- यूपी और झारखंड समेत इन राज्यों के लिए होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानिए गाड़ियों का समय और स्टॉपेज.

  facebook        

Indian Railways Holi Special Trains for Bihar – UP : यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए भारतीय रेल का पूर्व मध्य रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चला रहा हैं. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने हावड़ा से रक्सौल और पटना से अहमदाबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

Indian Railways : होली का त्योहार आने में अब सिर्फ गिनती के ही दिन बच रहे हैं. देशभर में 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. दूसरे शहरों और राज्यों में रहने वाले नौकरीपेशा लोग अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कर अपने-अपने गांव जाने लगे हैं. होली की वजह से ही इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए भारतीय रेल का पूर्व मध्य रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चला रहा हैं. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने हावड़ा से रक्सौल और पटना से अहमदाबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 

 

हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन :

गाड़ी संख्या- 03043, हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को हावड़ा से रात 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रविवार को दोपहर 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03044, रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को रक्सौल से दोपहर 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा और रक्सौल के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

यह भी पढ़े :  Bihar News : मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस के AC बोगी में लगी आग, यात्रियों ने यात्री कूदकर बचायी जान.

 

अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन :

गाड़ी संख्या- 09417, अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को सुबह 09.10 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 21.05 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 09418, पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को रात 23.45 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और 9 मार्च को सुबह 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नाडियाड, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, काशगंज, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.


बताते चलें कि पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन दो स्पेशल ट्रेनों से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल के हजारों रेल यात्रियों को फायदा होगा. पूर्व मध्य रेलवे इससे पहले भी 16 जोड़ी यानी कुल 32 होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर चुका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: