Holi Special : बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी ! होली पर पटना से दिल्ली, पुणे व मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन.

  facebook        

Holi Special Train : यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेंगी. रेलवे ने पटना-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, बरौनी-पुणे तथा जयनगर-मुंबई के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है.

Holi Special Train : बिहार छोड़कर रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य गए अधिकांश लोग होली मनाने के लिए वापस घर आना चाहते हैं. इसी वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाति है और लोगों को टिकट नहीं मिल पाती. अब यात्रियों की इसी बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेंगी. रेलवे ने पटना-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, बरौनी-पुणे तथा जयनगर-मुंबई के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है.

पटना-आनंद विहार :

गाड़ी नंबर 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) चलेगी. ट्रेन नंबर 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 9 मार्च से 23 मार्च तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल :


गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए रविवार को 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़े :  Indian Railways : रेल मंत्री का बड़ा ऐलान ! सभी ट्रेन में महिलाओं को हर हाल में मिलेगी कंफर्म सीट, जानिए नियम.

वापसी में, गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 13 मार्च से 27 मार्च तक यशवंतपुर से प्रत्येक सोमवार को 7.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर समेत अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.

बरौनी-पुणे-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल :

गाड़ी संख्या 05279 बरौनी-पुणे साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 9 मार्च एवं 16.03.2023 (गुरूवार) को बरौनी से 12.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 22.30 बजे पुणे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05280 पुणे-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 11 मार्च एवं 18 मार्च (शनिवार) को पुणे से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.

जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई-जयनगर साप्ताहिक होली स्पेशल :

गाड़ी संख्या 05561 जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 11 मार्च से 25 मार्च तक शनिवार को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05562 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई-जयनगर साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 14 मार्च से 28 मार्च तक सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 08.00 बजे जयनगर पहुंचेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: