Indian Railways : बिहार – यूपी और झारखंड के लिए चलेगी 5 होली स्पेशल ट्रेन ! यहां जानिए गाड़ियों की टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज.

  facebook        

Indian Railways Special Train : अगर होली में गांव जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपको ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. जी हां, भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए 5 और होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने की घोषणा की है.

Indian Railways: अगर आप भी परिवार के साथ होली मनाने के लिए गांव जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपको ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. जी हां, भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए 5 और होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने की घोषणा की है. पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक ये होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार से जोगबनी, आनंद विहार से सीतामढ़ी, नई दिल्ली से दरभंगा, दिल्ली से पटना और धनबाद से सीतामढ़ी के बीच चलाई जाएंगी. रेलवे ने इस सभी होली स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं. बताते चलें कि पूर्व मध्य रेलवे इससे पहले भी कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर चुका है.

आनंद विहार-जोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस :

गाड़ी संख्या- 04064, आनंद विहार-जोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 और 11 मार्च को आनंद विहार से दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 04063, जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 6 और 13 मार्च को जोगबनी से रात 01.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया जंक्शन, अररिया, फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़े :  Vande Bharat Express : 10 फरवरी को पीएम मोदी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का करेंगे उद्घाटन, इस राज्य को मिलेगा दो ट्रेनों का तोहफा.

आनंद विहार-सीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस :

गाड़ी संख्या- 04070, आनंद विहार-सीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4, 7 और 11 मार्च को आनंद विहार से रात 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 04069, सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 5, 8 और 12 मार्च, 2023 को सीतामढ़ी से रात 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज और रक्सौल स्टेशनों पर रुकेगी.

नई दिल्ली-दरभंगा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस :

गाड़ी संख्या- 04068, नई दिल्ली-दरभंगा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 2, 6 और 9 मार्च को नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 04067, दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 3, 7 और 10 मार्च को दरभंगा से शाम 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी.

दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल :

गाड़ी संख्या- 04066, दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 मार्च और 6 मार्च को दिल्ली से रात 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 04065, पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 5 मार्च और 7 मार्च को पटना से शाम 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में ये ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.


यह भी पढ़े :  Bihar News : मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस के AC बोगी में लगी आग, यात्रियों ने यात्री कूदकर बचायी जान.

धनबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस स्पेशल :

गाड़ी संख्या- 03317, धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 20 मार्च तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और गुरुवार को धनबाद से शाम 18.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03318, सीतामढ़ी-धनबाद स्पेशल ट्रेन 10 मार्च से 21 मार्च तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सीतामढ़ी से सुबह 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 21.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दिशा में जनकपुर, कमतौल, दरभंगा, लहेरियासराय, बछवारा, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, बराकर स्टेशनों पर रुकेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: