Holi Special Train : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ! रेलवे ने बिहार – यूपी के लिए 8 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, देखे डिटेल्स.

Holi Special Train : होली पर बिहार आने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने आगामी होली पर्व को लेकर 8 और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) जोन में 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल और 09417/09418 अहमदाबाद-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

Holi Special Train :  होली पर बिहार आने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने आगामी होली पर्व को लेकर 8 और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway ) जोन में 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल और 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे पहले भी अप-डाउन जोड़कर 32 स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने की घोषणा हो चुकी है। इस तरह देखें तो अब तक होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 18 जोड़ी यानी 36 हो गई।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर यात्रियों को बिहार आने और जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए 4 और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। हावड़ा-रक्सौल और पटना-अहमदाबाद के बीच एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। हर स्टेशनों पर हेल्प डेस्क, पानी का इंतजाम और ट्रेनों में सुरक्षा विशेष ख्याल रखा जायेगा।

गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल : 

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 04.03.2023 को हावड़ा से  23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 05.03.2023 को रक्सौल से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी।

 

गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल:

गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल अहमदाबाद से 06.03.2023 को 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.05 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल 07.03.2023 को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 09.03.2023 को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद और पटना के मध्य नाडियाड, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, काशगंज, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर, आरा, दानापुर एवं अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

 

05269/05270 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल :

होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए होली विशेष गाड़ी का संचालन किया जायेगा। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 05269/05270 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचालन मुजफ्फरपुर से 09 एवं 16 मार्च, 2023 को तथा वलसाड से 12 एवं 19 मार्च, 2023 को 02 फेरों के लिए किया जायेगा।

 

04048/04047 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार होली स्पेशल :

गाड़ी संख्या 04048/04047 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 06 व 08 मार्च,2023 को तथा मुजफ्फरपुर से 07 व 09 मार्च,2023 को 02 फेरों के लिए किया जायेगा।

NI कार्य के कारण 10 ट्रेनें 3 मार्च तक कैंसिल :

इधर पूर्व मध्य रेल के अंदर चलने वाली 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। लखनऊ मंडल के डालीगंज, बादशाह नगर, गोमतीनगर और मल्हौर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-एनआई/एनआई के मद्देनजर 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट चेंज, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण और पुनर्निधारण किया गया। आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें कैंसिल की गई :

  1. गोमतीनगर से 20 एवं 27 फरवरी को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  2. कामाख्या से 21 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  3. लखनऊ जं. से 01 से 03 मार्च तक चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  4. पाटलीपुत्र से 01 से 03 मार्च तक चलने वाली 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  5. बरौनी से 01 से 03 मार्च तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनउ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  6. लखनऊ से 02 से 04 मार्च तक चलने वाली 15204 लखनउ-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  7. मुजफ्फरपुर से 23 फरवरी एवं 02 मार्च को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  8. साबरमती से 25 फरवरी एवं 04 मार्च को चलने वाली 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  9. ग्वालियर से 22 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  10. बरौनी से 23 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।