Holi Special Train 2023 for Bihar : बिहार के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात देते हुए 9 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही होली स्पेशल गाड़ियों की संख्या 16 हो गई है.
Holi Special Train : होली पर घर आने वाले बिहार के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात देते हुए 9 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही होली स्पेशल गाड़ियों की संख्या 16 हो गई है. पूर्व मध्य रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इसलिए अब दिल्ली समेत अन्य शहरों से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड लौटने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
पूर्व मध्य रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी जानकारी दी है. नई 9 गाड़ियों में आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस, आनंद विहार जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, दिल्ली-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
बिहार के लिए 9 नई होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट :
- आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
- आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
- आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
- दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
- आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
- आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
- दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल
- धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल
रेलवे ने ट्वीट करके दी जानकारी :
पूर्व मध्य रेलवे के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 04048/04047 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 06 व 08 मार्च,2023 को तथा मुजफ्फरपुर से 07 व 09 मार्च,2023 को 02 फेरों के लिये किया जायेगा.
05269/05270 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन मुजफ्फरपुर से 09 एवं 16 मार्च, 2023 को तथा वलसाड से 12 एवं 19 मार्च, 2023 को 02 फेरों के लिये किया जायेगा.
05577/05578 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा द्वि-सप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन 10, 14 व 17 मार्च,2023 को सहरसा से तथा 12, 16 व 19 मार्च,2023 को अम्बाला कैंट से 03 फेरों के लिए किया जाएगा.
04066 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 04 एवं 06 मार्च को दिल्ली से रात्रि में 11 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शाम 4 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04065 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 05 एवं 07 मार्च को पटना से पौने 6 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.