Bihar News : मुजफ्फरपुर के रामदयालु स्टेशन पर बुधवार को अवध असम एक्सप्रेस में उस समय अफरातफरी मच गई जब ट्रेन के एसी बोगी के चक्के में आग लग गई। घटना से एसी कोच के B-2 बोगी में धुआं बढ़ने पर एक यात्रियों चेन पुल कर ट्रेन को रामदयालू स्टेशन पर रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही यात्री भोगी से कूदकर भागने लगे।
इधर, इस घटना से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया। रामदयालु स्टेशन पर तैनात रेल कर्मियों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 1 घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। चक्के में लगी आग को किसी तरह बुझाया गया। शाम करीब 6: 12 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया।
मामले में रेलवे के सीडीओ महेश कुमार ने बताया कि चक्के में आग लगने की जानकारी मिली थी। मौके पर जांच की गई है। ब्रेक बाइंडिंग की वजह से घटना हुई है। ट्रेन को फिटनेस देकर रवाना कर दिया गया है। इधर, घटना के बाद कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी।
अचानक निकलने लगा धुआं :
ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री शाहिद आलम ने बताया कि वह अपनी मां, बहन समेत अन्य परिवार के सदस्यों के साथ ट्रेन में थे। वे सपरिवार असम से दिल्ली जा रहे थे। मुजफ्फरपुर से ट्रेन खुल चुकी थी। थोड़ी दूर आगे जाने के बाद ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी। रामदयालु स्टेशन के पास अचानक से बोगी में धुआं निकलने लगा। कांच के बाहर देखा तो आग निकल रही थी।
इसके बाद उन्होंने ट्रेन को रोकने के लिए चेन पुल कर दिया। स्टेशन पर ट्रेन आकर रुक गई। ट्रेन के रुकते ही कई यात्री कूदकर भागने लगे। रेल कर्मियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कर्मियों ने करीब 1 घंटे तक फिटनेस की जांच की। तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.