Agnipath protests: देश भर में कई जगहों पर अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में गुरुवार को ट्रेनों में कई जगह आग लगाई गई है.
देश भर में कई जगहों पर अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में गुरुवार को ट्रेनों (Trains Affected) में कई जगह आग लगाई गई है. सेना (Indian Army) की नई भर्ती स्कीम के पक्ष और विरोध में कई लोग अपना पक्ष रख रहे हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) जोन ने कई ट्रेनें रद्द की है और मुसाफिरों के लिए हेल्पलाइन जारी की है. रेलवे की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया है और आंदोलनकारियों ने भभुआ और छपरा स्टेशनों पर खड़ी ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी. और बहुत सी जगहों पर कोचों की खिड़कियों को भी तोड़ा है.
मौजूदा आंदोलन की वजह से कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. वहीं, 35 ट्रेन सेवाओं को रद्द किया गया है. जबकि, 13 ट्रेनों के सफर को कम किया गया है.
इन ट्रेनों पर हुआ प्रभाव
Bulletin – 03
Updated upto 09.00 hrs. pic.twitter.com/CrwAt9NxWO— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 17, 2022
सबसे ज्यादा बुरा असर ईस्ट सेंट्रल रेलवे पर पड़ा है, जिसमें बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से आते हैं. इन राज्यों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी आठ ट्रेनों के संचालन पर नजर रखने का फैसला किया है.
Bulletin – 04
Upto 09.42 hrs. pic.twitter.com/yezGYotkKw— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 17, 2022
अधिकारियों ने यह भी बताया कि वे इन ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं और स्थिति के बदलने के साथ उनके संचालन पर फैसला लेंगे.
इनमें ये ट्रेनें शामिल हैं: 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12353 हावड़ा-Lalkuan एक्सप्रेस, 18622 रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13512 आसानसोल-टाटा एक्सप्रेस, 13032 जयनगर- हावड़ा एक्सप्रेस और 13409 मालदा टाउन-Kiul एक्सप्रेस.
दो ECR ट्रेनों को रद्द किया गया है- 12335 मालदा टाउन- लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस हैं.
इसके अलावा दूसरी रद्द की गई ट्रेनों की डिटेल्स तुरंत उपलब्ध नहीं हुई है. नॉर्थ फ्रंटीयर रेलवे द्वारा चलाई गई कुछ ट्रेनें भी इससे प्रभावित हुईं हैं.