Weather News : प्रदेश के वाल्मीकि नगर और पूर्णिया में मध्यम दर्जे के कोहरे का प्रभाव बना रहा. वहीं, 11.6 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान पूर्वी चंपारण के वाल्मीकि नगर में रिकॉर्ड किया गया.
Weather Update : बिहार के राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अगले दो दिनों तक राज्य में पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवा का असर दिखेगा. प्रदेश में बुधवार से पछुआ हवा से ठंड में बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर गुरुवार को भी देखने को मिला. पछुआ हवा 15-20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही है. इससे कई जिलों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई.
आज कैसा रहेगा मौसम :
Indian Metrological Department के रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार की राजधानी में धूप निकलने तक तापमान में कमी देखी जाएगी. हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है. सुबह के वक्त हवा की गति 12 किमी प्रति घंटा रह सकती है. विभाग के अनुसार, दिन चढ़ते-चढ़ते तापमान में वृद्धि होने लगेगी और दोपहर के समय तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 15 किमी प्रति घंटा रह सकती है.
दिन में धूप, सुबह-शाम ठंड बरकरार :
राजधानी समेत प्रदेश में पछुआ हवा की रफ्तार में तेजी आने से ठंड में इजाफा हुआ है. दिन में धूप निकलने के बावजूद हवा की गति अधिक होने के कारण ठंड का प्रभाव बना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिक सौरव कुमार के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में राज्य के तापमान में 04 से 06 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
तापमान लुढ़का, तो बढ़ गई ठंड :
राजधानी समेत प्रदेश के 23 जिलों के अधिकतम तापमान और 10 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है. पछुआ हवा में तेजी के कारण पटना का अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री की गिरावट के साथ 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज गया. जबकि पटना का न्यूनतम तापमन 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम और उत्तरी-पश्चिम से चलने वाली हवाएं 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चल सकती है. इस वजह से रात में ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर 01 से 02 हफ्ते तक रह सकता है. इस दौरान एक दो जगहों पर आंशिक बरसात होने की संभावना भी जताई गई है.