Bihar Cabinet Expansion: तेजस्वी ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर साफ तौर पर कहा कि गठबंधन होता है तो उसमें अलायंस पार्टनर जो होते हैं, अपने-अपने दल से कौन मंत्री होंगे इसका निर्णय करते हैं. सात दलों के महागठबंधन में चार दल सरकार में है और तीन दलों का बाहर से समर्थन है.
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खींचतान के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस को दो-टूक जवाब देते हुए कहा कि अगर कैबिनेट विस्तार होगा, तो उनका एक ही मंत्री बनाया जाएगा। यह पहले ही तय हो गया था। हालांकि डिप्टी सीएम ने यह नहीं बताया कि कैबिनेट विस्तार कब होगा। बता दें कि कांग्रेस अपने विधायकों की संख्या के आधार पर दो और नेताओं को मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने की मांग कर रही है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। एयपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कैबिनेट विस्तार पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लेकर पहले ही तय हुआ था कि कैबिनेट विस्तार होगा तो उनका एक मंत्री बनाया जाएगा। कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस का एक मंत्री बनाने का निर्णय पहले ही हो चुका है। अन्य दलों को तय करना है कि वे सरकार में शामिल होंगे या नहीं।
दूसरी ओर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह लगातार पार्टी से दो नए मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि कैबिनेट विस्तार का फैसला तेजस्वी यादव करेंगे। ऐसे में आरजेडी और कांग्रेस के बीच इस मसले पर खींचतान और बढ़ने के आसार हैं। पिछले दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि कांग्रेस नेता टीवी पर कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहे हैं। मगर उनसे अभी तक किसी ने बात नहीं की है। मंत्री बनाने की मांग टीवी पर नहीं की जाती है।
‘विस्तार होगा तो कांग्रेस का एक मंत्री बनाया जाएगा’ :
तेजस्वी ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर साफ तौर पर कहा कि गठबंधन होता है तो उसमें अलायंस पार्टनर जो होते हैं अपने-अपने दल से कौन मंत्री होंगे इसका निर्णय करते हैं। सात दलों के महागठबंधन में चार दल सरकार में है और तीन दलों का बाहर से समर्थन है। अभी यह उनका निर्णय होगा कि वह सरकार में शामिल होंगे या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि पहले यह तय हुआ था कि जब विस्तार होगा तो कांग्रेस का एक मंत्री बनाया जाएगा और यह तो उस समय घोषणा हुई थी।
बता दें कि नीतीश कैबिनेट में अभी कांग्रेस से दो मंत्री हैं, आफाक आलम कैबिनेट तो मुरारी गौतम राज्यमंत्री हैं। राज्य में कांग्रेस के 19 विधायक हैं। इसके आधार पर पार्टी लंबे समय से चार मंत्री बनाने की मांग कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह नीतीश सरकार पर मंत्रियों की संख्या बढ़ाने का कई बार दबाव बना चुके हैं।
केजरीवाल से मुलाकात पर क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के और विपक्षी दलों के एकजुटता के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि झारखंड गए तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई और दिल्ली गए तो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई और दो लोग बैठते हैं तो बात तो होती है कि देश में क्या चल रहा है क्या हो रहा है। उन्होंने इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डरी हुई है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.