STBA Recruitment 2021 : भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे जोन के समस्तीपुर डिवीजन में 31 रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) रखे जाने हैं. इन स्टेशनों पर बतौर एजेंट कमाई करने का मौका दिया जा रहा है.
कमाई की बात हो तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) से बेहतर जरिया कुछ हो ही नहीं सकता है. अब इसी कड़ी में रेलवे आपको एक बार फिर कमाई का जबर्दस्त मौका दे रहा है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे जोन के समस्तीपुर रेल मंडल में 31 रेलवे स्टेशनों पर 1389 साधारण स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA रखे जाने हैं. बतौर एजेंट कमाई करने का मौका दिया जा रहा है. इन चयनित एजेंट्स को हर टिकट की बिक्री पर कमीशन मिलेगा. ये एजेंट्स सिर्फ अनरिजर्व टिकट ही बेच सकेंगे. इन टिकट बुकिंग सेवकों की नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इन पोस्टों के लिए 27 सितंबर 2021 को दोपहर 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं एप्लीकेशन के आधार पर किसका चयन किया गया है इसकी जानकारी की तिथि की घोषणा आगे दी जाएगी.
इन स्टेशनों पर की जाएगी तैनाती : रेल मंडल के इन स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) को डॉ. श्रीकृष्ण सिंह नगर गढ़पुरा, नयानगर, भगवानपुर देसुआ, धमाराघाट, सोनवर्षा कचहरी, पंचगछिया, गढ़बरुआरी, बैजनाथपुर, सरसी, काकरघाटी, परसौनी, रीगा, ढेंग, भेलवा, सिकटा, मर्जदवा, गोखुला, चमुआ, खरपोखड़ा, कुमारबाग, सेमरा, महवल, जुब्बा साहनी, परमजीवर ताराजीवर, रुन्नीसैदपुर, डुमरा, पंडौल, हरनगर, मनीगाछी, ईमली, कृत्यानंदनगर में नियुक्त होंगे.
यहां से मिलेगा एप्लीकेशन फॉर्म : रेल मंडल के इन स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) को बनने के लिए जो भी इस रुचि रखता हो, वो रेलवे की वेबसाइट https://ecr.indianrailways.gov.in/ पर जा कर एप्लीकेशन डाउनलोड करके आवेदन कर सकता है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
- आवेदन शुरू: 31/08/2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/09/2021
- मेरिट सूची / परिणाम: जल्द ही अधिसूचित
आयु सीमा : न्यूनतम आयु: 27 सितंबर 2021 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
पोस्ट नाम : स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA)
पात्रता : कक्षा 10 हाई स्कूल गणित और अंग्रेजी विषय के साथ।
आवेदन शुल्क : 2000 /-
फॉर्म कैसे भरें:
- आवेदन को सील बंद लिफाफा में पंजीकृत डाक, कूरियर या फिर हाथों हाथ भी जमा किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण लिंक :
- आवेदन कीजिए : यहाँ क्लिक करें
- अधिसूचना डाउनलोड करें : यहाँ क्लिक करें
- आधिकारिक वेबसाइट : यहाँ क्लिक करें
- अधिसूचना के लिए : यहाँ क्लिक करें
( Note : अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें)