Social Media Ban : बिहार के छपरा में हिंसा मामले में सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. गृह विभाग की ओर से जिले में दो दिनों के लिए सोशल मीडिया को बंद कर दिया गया है. साथ ही जिले की पुलिस-प्रशासन को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया है. जानिए क्या है मामला… छपरा में हिंसा मामले में सोशल मीडिया को बंद किया गया.
Social Media Ban : बिहार के छपरा में हिंसा (Mob Lynching in Chapra) मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में बिहार सरकार गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना जारी की गई है. बताया गया कि सारण हिंसा को लेकर राज्य सरकार ने जिले में सोशल मीडिया को बंद करने का आदेश दिया है. सारण जिले में 6 तारीख से लेकर 8 तारीख की रात 11:00 बजे तक फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल साइट्स को बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी सरकार ने जिले के अधिकारियों को दे दिया है. साथ ही सख्ती बनाए रखने का निर्देश दिया है.
13 सोशल साइट्स बंदः
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने छपरा में सोशल मीडिया बैन करने का आदेश जारी किया है. फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, गूगल, स्काइप समेत कुल 13 सोशल साइट्स को बंद कर दिया गया है. आदेश के उल्लंघन पर सरकार कार्रवाई की चेतावनी दी है. दरअसल, राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि सारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से इनपुट्स मिले हैं. जिसमें कहा गया है कि सोशल साइट्स पर एंटी सोशल एलिमेंट्स सक्रिय हैं. सोशल मी़डिया पर दुष्प्रचार व अफवाह फैलाई जा रही है. इससे सामाजिक सद्भावना बिगड़ने का खतरा है. इसलिए दो दिनों के लिए सोशल मीडिया को बंद कर दिया गया है.
मुबारकपुर में मुखिया पति पर फायरिंग का मामलाः
घटना 2 फरवरी की है. जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मुखिया पति विजयी यादव पर फायरिंग हुई थी. इस मामले में मुखिया समर्थकों ने तीन आरोपी को पकड़ लिया था, इसके बाद उसे पोल्ट्री फार्म में ले जाकर लोगों ने पिटाई कर दी थी. आरोपी की इतनी पिटाई की गई थी कि उसमें से एक की मौत हो गई थी. इस घटना में दो गभीर रूप से जख्मी हो गया था, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. इस मामले से मृतक के परिजन में आक्रोश बढ़ गया था.
मृतक के परिजनों ने घरों में लगाई आगः
घटना के तीन दिनों के बाद 5 फरवरी को मृतक के परिजनों ने मुखिया सहित गांव के कई घरों में आग लगा दी गई थी. इस दौरान लोगों ने ट्रैक्टर ट्रक सहित कई सामान को आग के हवाले कर दिया था. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस कैंप कर रही है. इस घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, जिसे देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. हिंसक घटना को देखते हुए सरकार की ओर से दो दिनों के लिए जिले में सोशल मीडिया को बंद कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.