Paytm Update : पेटीएम लेकर आया कमाल का फीचर ! बिना पिन के हो सकेगी पेमेंट, जानिए कैसे करेगा काम.

  facebook        

Paytm UPI Lite से यूजर्स को छोटे-मूल्य वाले यूपीआई लेन-देन को बिना पिन कोड के ही भुगतान करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही यूजर्स को Paytm lite सर्विस से एक क्लिक में पेमेंट करने और रीयल-टाइम पेमेंट करने में मदद मिलेगी.

Paytm New Feature : पेमेंट्स बैंक पेटीएम (पीपीबीएल) ने अपने ग्राहकों के लिए नई और फास्ट सर्विस यूपीआई लाइट (UPI Lite) को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस से यूजर्स को छोटे-मूल्य वाले यूपीआई लेन-देन को बिना पिन के ही पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स को Paytm lite सर्विस से एक क्लिक में पेमेंट करने और रीयल-टाइम पेमेंट करने में मदद मिलेगी।

यूपीआई लाइट ( UPI ) :

बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा डिजाइन किया गया, यूपीआई लाइट को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। यह छोटे मूल्य के लेनदेन की बैंक पासबुक को भी डी-क्लटर करता है, क्योंकि ये पेमेंट अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे, ना कि बैंक पासबुक में। नई इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम बैंक ने कहा कि वह इस तरह की यूपीआई लाइट सर्विस को शुरू करने वाला पहला पेमेंट बैंक है।

एक क्लिक में होगा पेमेंट :

पेटीएम ने कहा कि अब यूपीआई लाइट लाइव हो गया है, जो कि कई छोटे-मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन के लिए भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा सक्षम सर्विस है। नई सर्विस की मदद से एक क्लिक के माध्यम से तेजी से रीयल-टाइम पेमेंट किया जा सकता है। पेटीएम ने कहा कि कंपनी  देश भर में डिजिटल भुगतान को अपनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है।

 

यह भी पढ़े :  Petrol Diesel Price Today : आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, यहां करें चेक.

रोजाना 4 हजार का हो सकेगा लेनदेन :

पेटीएम की नई लाइट सर्विस की मदद से यूजर्स एक बार में 200 रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं। वहीं यूजर्स 2000 रुपये को दो बार यानी अधिकतम 4000 रुपये ही पेटीएम लाइट वॉलेट में एड कर सकेंगे। यूजर्स बिना पिन के भी पेमेंट कर सकेंगे। यानी आपको बार-बार छोटे-छोटे पेमेंट के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं रहेगी।

पेटीएम ने क्या कहा?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने कहा, “हम डिजिटल इंडिया और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रहे हैं और यूपीआई लाइट का लॉन्च उस दिशा में एक बड़ा कदम है।” उन्होंने कहा कि हम यूपीआई लाइट की पावर के साथ भारतीयों को सशक्त बनाने वाले पहले बैंक बनने के लिए उत्साहित हैं।

एनपीसीआई के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना आधे यूपीआई लेनदेन 200 रुपये से कम और यूपीआई लाइट के साथ होते हैं। यूजर्स को तेजी से और सुरक्षित रियल-टाइम के छोटे मूल्य के पेमेंट के साथ बेहतर अनुभव मिलता है। बता दें कि पेटीएम से दिसंबर 2022 में 1,726.94 मिलियन से अधिक का ऑनलाइन लेनदेन किया गया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.


 

Follow Us: