Pappu Yadav Accident : बाल बाल बचे पप्पू यादव ! काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, सुरक्षा कर्मियों के साथ कई नेता घायल.

  facebook        

Pappu Yadav Accident : जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं. तेज गति से चल रहीं कई गाड़ियां हादसे के कारण सड़क से नीचे उतर गईं, जबकि कई आगे-पीछे से कुचल गईं. पप्पू यादव को झटका लगा, लेकिन बाकी ज्यादातर गाड़ियों में बैठे नेता बुरी तरह चोटिल हो गए. सुरक्षा में लगे जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं.

Pappu Yadav Accident : जन अधिकारी पार्टी (JAP) के नेता एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले में भीषण हादसा हुआ है। एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि, पप्पू यादव बाल-बाल बच गए। मगर उनके साथ चल रहे कई नेता घायल हुए हैं। यह हादसा बिहार में आरा-बक्सर हाइवे पर हुआ। पप्पू यादव सारण जिले के मुबारकपुर से लौट रहे थे और बक्सर के चक्की जा रहे थे। हादसे में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें आरा अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे के बाद पप्पू यादव ने कहा कि JAP के बक्सर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार और नेता इंजीनीयिर दिनेश कुमार के हाथ टूटे हैं। किसी के सीने पर बहुत चोट हैं, तो किसी का सिर फूटा है। बीएमपी के दो जवान भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक JAP नेता पप्पू यादव सारण जिले के मुबारकपुर में हुए तनाव के बाद सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। देर रात जब वे वापस लौट रहे थे, तब ब्रह्मपुर फोरलेन पर उनके काफिले की गाड़ियों की टक्कर हो गई। हादसा एक ट्रक की वजह से हुआ जो ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। पप्पू यादव के काफिले की कम से कम दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनमें से एक में JAP नेता, तो दूसरी में सुरक्षा गार्ड सवार थे।

यह भी पढ़े :  Bihar Property : बिहार में जमीन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी ! डिजिटल दस्तावेज को इसी साल से मिलेगी कानूनी वैधता.

वहीं पप्पू यादव की सुरक्षा में एस्कॉर्ट कर रही जवानों की गाड़ी पलट कर सड़क से नीचे चली गई, जिसमें सुरक्षा में तैनात जवान बुरी तरह घायल हो गए।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: